नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा स्थितइंडिया एक्सपोर्ट में 11 से 13 सितंबर तक सेमीकॉन इंडिया 2024 का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को करेंगे. इसी कड़ी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा एक्सपोमार्ट पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया.
दरअसल, उत्तर प्रदेश को सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सेमीकंडक्टर उद्योग को विकसित करने के लिए सेमी सेमीकॉन 2024 का आयोजन किया जा रहा है. प्रदर्शनी में AI और 6G जैसी तकनीकों का आयोजन किया जाएगा. आयोजन में स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और वर्कशॉप का भी आयोजन होगा. इसके साथ ही सेमीकंडक्टर की अब तक की यात्रा को भी दिखाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम को ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां उन्होंने पहले जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति का जायजा लिया. उसके बाद वह ग्रेटर नोएडा के एक्सपोर्ट में होने वाले सेमीकॉन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक्सपोमार्ट पहुंचे.
नोएडा पुलिस अलर्ट पर: इंडिया एक्सपोमार्ट में होने वाले आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. 11 सितंबर को सेमीकॉन इंडिया का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश विदेश के कई वीआईपी हिस्सा लेंगे. इसके चलते अधिकारियों द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही वीआईपी कार्यक्रम में कोई व्यवधान ना आए इसके लिए ट्रैफिक विभाग ने डायवर्सन की घोषणा की है, जिससे आने जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है.
पीएम मोदी हवाई मार्ग से पहुंचेंगे नोएडा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई मार्ग से बुधवार सुबह साढ़े दस बजे एक्सपोमार्ट पहुचेंगे. कार्यक्रम के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी माल वाहन, मध्यम माल वाहन और हल्के माल वाहन एक्सपोमार्ट के रास्ते व आसपास प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. सिर्फ दूध, सब्जियां, फल व चिकित्सा आपूर्ति आदि लेकर जाने वाले हल्के माल वाहनों को दिशा निर्देश के अनुसार एंट्री दी जाएगी. आपातकालीन वाहनों पर प्रतिबंध नहीं है. यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर गौतमबुद्ध नगर यातायात हेल्पलाइन 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: