शिवपुरी।मध्य प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. सभी राजनीतिक पार्टियां तेजी से प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं. गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर भी तीसरे चरण में मतदान होना है. गुना लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल है. भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में उल्लेख किया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में आपकी सहभागिता व आम जनमानस के कल्याण के प्रति आपके समर्पण का मैं स्वयं साक्षी हूं. ग्वालियर शहर में भव्य एयरपोर्ट का मात्र 16 महीने में निर्माण, क्षेत्र के विकास के प्रति आपकी दूरदृष्टि को दर्शाता है.
गुना संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों का उल्लेख
पत्र में सिंधिया के लिए लिखा है कि आपके प्रयासों से आर्थिक क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन तो आये ही हैं. साथ ही भारत को विश्व पटल पर भी सकारात्मक और भरोसेमंद साथी के रूप में देखा जा रहा है. गुना में सड़क, बिजली और सिंचाई नेटवर्क को मजबूत करने में आपका काम क्षेत्र के समग्र विकास और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण रहा है. नागर विमानन मंत्री और इस्पात मंत्री के रूप में राष्ट्र के प्रति आपके योगदान में कई महत्त्वपूर्ण उपलब्धियाँ सम्मिलित हैं. ऑपरेशन गंगा के दौरान यूक्रेन से भारतीय छात्रों को घर लाने के लिए किए गए प्रयासों की बहुत सराहना हुई.
ALSO READ: |