मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना लोकसभा सीट पर वोटिंग से पहले पीएम मोदी को क्यों लिखना पड़ा सिंधिया को पत्र - PM Modi letter to scindia - PM MODI LETTER TO SCINDIA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है. पत्र में शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जिक्र किया गया है.

PM Modi letter to scindia
वोटिंग से पहले पीएम मोदी का सिंधिया को पत्र

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 7:50 PM IST

शिवपुरी।मध्य प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. सभी राजनीतिक पार्टियां तेजी से प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं. गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर भी तीसरे चरण में मतदान होना है. गुना लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल है. भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में उल्लेख किया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में आपकी सहभागिता व आम जनमानस के कल्याण के प्रति आपके समर्पण का मैं स्वयं साक्षी हूं. ग्वालियर शहर में भव्य एयरपोर्ट का मात्र 16 महीने में निर्माण, क्षेत्र के विकास के प्रति आपकी दूरदृष्टि को दर्शाता है.

गुना संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों का उल्लेख

पत्र में सिंधिया के लिए लिखा है कि आपके प्रयासों से आर्थिक क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन तो आये ही हैं. साथ ही भारत को विश्व पटल पर भी सकारात्मक और भरोसेमंद साथी के रूप में देखा जा रहा है. गुना में सड़क, बिजली और सिंचाई नेटवर्क को मजबूत करने में आपका काम क्षेत्र के समग्र विकास और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण रहा है. नागर विमानन मंत्री और इस्पात मंत्री के रूप में राष्ट्र के प्रति आपके योगदान में कई महत्त्वपूर्ण उपलब्धियाँ सम्मिलित हैं. ऑपरेशन गंगा के दौरान यूक्रेन से भारतीय छात्रों को घर लाने के लिए किए गए प्रयासों की बहुत सराहना हुई.

ALSO READ:

कांग्रेस पर बरसे सिंधिया, बोले- कांग्रेस दिवालिया हो चुकी है, उसका अपने आप से भी विश्वास टूटा

महारानी ने लिए चाट के चटखारे, खाया शिवपुरी का फेमस पान, दुकानदार से बोलीं - महाराज से कहकर रात में भी दुकान खुलवाऊंगी

सिंधिया को ऊर्जावान साथी बताया

पीएम मोदी ने लिखा है कि मुझे विश्वास है कि गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की जनता अपना पक्ष देश के समक्ष रखने हेतु एक बार फिर आपका समर्थन करेगी. संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे. आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती प्रदान करेंगे. आपके लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं व कार्यकर्ताओं से में विनम्र भाव से कहना चाहता हूं कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है. यह चुनाव हमारे वर्तमान और उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का एक सुनहरा अवसर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details