नई दिल्ली: घने कोहरे के कारण रेल मार्ग यातायात पर भी काफी असर पड़ रहा है. शुक्रवार सुबह राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चारों तरफ कोहरा नजर आया. रनवे से लेकर एयरपोर्ट का बाहरी हिस्सा भी धुंध की चपेट में दिखाई पड़ा. अलग-अलग शहरों से आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे हवाई यात्री फ्लाइट डिले होने पर परेशान दिखे.
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार सुबह दिल्ली के पालम और सफदरजंग एयरपोर्ट के पास विजिबिलिटी मात्र 200 मीटर दर्ज की गई. इसके अलावा सुल्तानपुर, अमृतसर में भी जहां विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज की गई, वहीं पटियाला, लखनऊ, पुणे आदि कई शहरों में विजिबिलिटी मात्र 25 मीटर दर्ज की गई. राजधानी के साथ-साथ इन शहरों में भी कोहरे का असर रेल, हवाई और सड़क यातायात पर पड़ रहा है. सबसे बड़ी समस्या उन हवाई यात्रियों के लिए हो रही है जो दूसरे शहरों से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच रहे है और आगे उनकी कनेक्टिंग फ्लाइट है. खासकर जिनकी फ्लाइट इंटरनेशनल है, वह ज्यादा परेशान हो रहे हैं.