नई दिल्ली: नई दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आतिशी और आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ 10 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने के लिए फाइल पर साइन करके प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर करने से पहले फाइल पर साइन करने के दौरान कहा, मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह ने मेरे और फरहाद सूरी पर भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए करोड़ों रुपया कैश में लेने का आरोप लगाया था.
उन्होंने कहा, "अगर मैंने भाजपा से करोड़ों रुपये कैश में लिए तो मैं अपराधी हूं. मैंने कहा था कि मेरे ऊपर केस दर्ज होना चाहिए. ईडी और सीबीआई की रेड पड़नी चाहिए. अगर उनके पास मेरे और फरहद सूरी द्वारा भाजपा से पैसा लेने के सबूत हों तो दिखाएं, नहीं तो मैं उनके ऊपर सिविल और क्रिमिनल दोनों तरह का मुकदमा दर्ज कराऊंगा, जिसकी मैंने आज शुरुआत कर दी है. मुकदमे के लिए फाइल पर साइन करने से पहले मैं भगवान वाल्मीकि के मंदिर आया और पूजन-अर्चन कर उनका आशीर्वाद लिया. भगवान वाल्मीकि शांति के देवता हैं और रामायण के रचयिता रहे हैं. उनकी दर्शन पूजा से हमें अलग ही शक्ति मिलती है."
एक भी पैसा नहीं लूंगा: संदीप दीक्षित ने आगे बताया, "मेरे वकील ने कहा था कि सात आठ दिन बाद जब हाईकोर्ट खुलेगा तब आप इस मामले में केस फाइल कर सकते हैं. उन्होंने सभी दस्तावेज तैयार करके दिया और मैंने 10 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया है. इसमें से मैं एक भी पैसा खुद नहीं लूंगा, जब हम केस जीत कर आएंगे तो 5 करोड़ रुपए यमुना की सफाई के लिए देंगे और 5 करोड़ जो दिल्ली की हवा गंदी हो गई है, उसके लिए दूंगा."
यह भी पढ़ें-
कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? जानिए संभावित उम्मीदवारों के बारे में सब कुछ!