श्रीनगर:उत्तराखंड में महज पांच दिन बाद चारधाम यात्रा 2024 का आगाज होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले ही यात्रियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. यात्रा में आने वाले यात्रियों की बुकिंग की संख्या लाखों में है तो वहीं पैदल यात्रा करने वाले यात्री भी अब चारधाम की ओर बढ़ने लगे हैं. ऐसे ही पैदल चल रहे यात्रियों का एक दल श्रीनगर पहुंचा. जिसके में कुछ युवा यात्री शामिल हैं, जो मेरठ से पैदल ही पंच केदार समेत केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा पर निकले हैं. खास बात ये है कि यात्री अपने कंधे पर भगवान शिव की विशाल मूर्ति को भी लेकर चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से पैदल यात्रा पर निकले आदेश ने बताया कि वो विश्व कल्याण और अपने माता पिता की लंबी उम्र के लिए पैदल ही यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने सबसे पहले अपनी कांवड़ पर हरिद्वार के हरकी पैड़ी से गंगा जल भरा. अब वो इस गंगा जल को लेकर पंच केदार की यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने बताया कि सबसे पहले केदारनाथ फिर तुंगनाथ, रुद्रनाथ, मद्महेश्वर, कल्पेश्वर की यात्रा कर वहां पर स्थित भगवान शिव के शिवलिंग पर जल अर्पित करेंगे. इन धामों के लिए वो पैदल ही यात्रा करेंगे. पंच केदारों की यात्रा करने के बाद वो बदरीनाथ धाम भी जाएंगे. जिसके बाद वो नीलकंठ महादेव मंदिर जाकर अपनी यात्रा को पूरी करेंगे.