दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: भारतीय संस्कृति और एकता के परिचायक 'फूल वालों की सैर' उत्सव का हुआ शुभारंभ

दिल्ली में सात दिवसीय "फूल वालों की सैर 2024" उत्सव की शुरुआत.

आयोजकों ने मुख्यमंत्री आतिशी को उत्सव का प्रतीक पारंपरिक पंखा भेंट किया.
आयोजकों ने मुख्यमंत्री आतिशी को उत्सव का प्रतीक पारंपरिक पंखा भेंट किया. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 9 hours ago

नई दिल्ली:देश की संस्कृति और एकता के परिचायक 'फूल वालों की सैर' उत्सव का शुभारंभ हो चुका है. सोमवार को आयोजकों ने मुख्यमंत्री आतिशी को उत्सव का प्रतीक पारंपरिक पंखा भेंट कर सात दिवसीय "फूल वालों की सैर 2024" उत्सव की शुरुआत की. इस मौके पर आयोजक शहनाई वादकों के साथ दिल्ली सचिवालय पहुंचे और सीएम आतिशी को फूलों का पंखा भेंट किया.

मुख्यमंत्री आतिशी ने 'फूलवालों की सैर' की शुरुआत के मौके पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि फूलवालों की सैर सिर्फ एक सात दिन त्योहार नहीं बल्कि हमारी गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक है और आज के दौर में सभी को इन प्रतीकों की बहुत जरूरत है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में देश के हर हिस्से के लोग, हर धर्म संप्रदाय, मान्यता के लोग रहते हैं और इस प्रकार के उत्सव सभी को साथ लाने का काम करते हैं.

सात दिवसीय "फूल वालों की सैर 2024" उत्सव की शुरुआत. (ETV Bharat)
फूल वालों की सैर (ETV Bharat)

सीएम आतिशी ने कहा कि आज के समय में जब इंसान को इंसानियत से दूर किया जा रहा है, एक दूसरे से लड़ाया जा रहा है. धर्म-जाति, भाषा के नाम पर अलग-अलग दीवारें खड़ी की जा रही है. ऐसे में 'फूलवालों की सैर' लोगों को साथ लाने का त्योहार है. जो आपसी भेदभाव को भुलाकर प्रेम और सौहार्द को बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी इन परंपराओं को संजोना और उनका जश्न मनाना जारी रखना चाहिए, क्योंकि ये ऐसे पुल हैं जो हमें हमारी जड़ों से, एक-दूसरे से और उस भविष्य से जोड़ते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details