ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव 2025: आप, भाजपा और कांग्रेस ने क्या-क्या की हैं चुनावी घोषणाएं, जानिए विस्तार से - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

दिल्ली के चुनावी मैदान में इस बार मुख्य रूप से भाजपा, आप और कांग्रेस अपना दम-खम दिखा रही हैं. जानते हैं पार्टी व उनकी घोषणाएं.

जानें किस पार्टी ने लोगों के लिए क्या घोषणाएं की हैं
जानें किस पार्टी ने लोगों के लिए क्या घोषणाएं की हैं (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 22, 2025, 2:53 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के अलावा भाजपा एवं कांग्रेस की तरफ से भी लगातार चुनावी घोषणाएं की जा रही हैं. पार्टियों की तरफ से यह कहा जा रहा है कि अगर वह सत्ता में आती हैं तो इन्हें जल्द से जल्द लागू किया जाएगा. अब ऐसे में इतनी सारी घोषणाओं के बीच यह विचार करने जरूरी हो जाता है कि किन योजनाओं में किसे प्राथमिकता दी गई है. आइए जानते हैं मुख्य 'चुनावी वादों' के बारे में..

महिलाओं के लिए घोषणाएं

  • आम आदमी पार्टी- महिला सम्मान योजना: इसके तहत 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है. साथ ही चुनाव के बाद इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपए प्रतिमाह करने का भी 'वादा' किया है. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़े स्तर पर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन भी कराया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसका 38 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा.
  • भारतीय जनता पार्टी- महिला समृद्धि योजना: भाजपा की तरफ से गरीब महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की गई है. पार्टी का कहना है कि हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हमारी सरकारों ने भी इसे सफलतापूर्वक लागू किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना की भी घोषणा की गई है, जिसमें गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की आर्थिक सहायता और 6 पोषण किट की सहायता की जाएगी.
  • कांग्रेस- प्यारी दीदी योजना: इस योजना तक के तहत कांग्रेस ने भी दिल्ली में गरीब महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है. कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि तेलंगाना और कर्नाटक में इस योजना के तहत महिलाओं को सम्मान राशि दी जा रही है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (ETV Bharat)

बुजुर्गों के लिए घोषणाएं

  • आम आदमी पार्टी- संजीवनी योजना: दिल्ली में बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी बुजुर्गों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी.
  • भारतीय जनता पार्टी- 10 लाख का बीमा व पेंशन: भाजपा की तरफ से दिल्ली में बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज और पांच लाख रुपये का हेल्थ कवर देने की बात कही है. इस तरह से पार्टी ने बुजुर्गों को 10 लाख रुपए तक के नि:शुल्क इलाज का वादा किया है. साथ ही 60-70 साल तक के बुजुर्गों के 3 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की घोषणा की है.
  • कांग्रेस- कांग्रेस की तरफ से दिल्ली के सभी को 25 लाख रुपये तक का फ्री इलाज देने की घोषणा की गई है. हालांकि पार्टी ने बुजुर्गों के इलाज के लिए अलग से कोई घोषणा नहीं की है.

ऑटो चालकों के लिए घोषणाएं

  • आम आदमी पार्टी- पार्टी ने ऑटो चालकों को 10 लाख रुपये का बीमा देने की घोषणा की है. साथ ही ऑटो चालकों की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये की सहायता देने का वादा किया है. इतना ही नहीं, ऑटो चालकों को वर्दी के लिए साल में दो बार 2500 रुपये देने का भी वादा किया गया है.
  • भारतीय जनता पार्टी- ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए भाजपा ने ऑटो ड्राइवर कल्याण बोर्ड का गठन करने की बात कही है. साथ ही उन्हें 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा देने के साथ उनके बच्चों को स्कॉलरशिप देने का भी वादा किया है. इतना ही नहीं, उनकी ऑटो के लिए सस्ता वाहन बीमा भी देने की घोषणा की गई है.
  • कांग्रेस- ऑटो चालकों के लिए फिलहाल कांग्रेस की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों इसे लेकर कोई घोषणा पार्टी की तरफ से की जा सकती है.

विद्यार्थियों के लिए घोषणाएं

  • आम आदमी पार्टी- बसों में मुफ्त सफर व स्कॉलरशिप: अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि सरकार बनने पर दिल्ली में छात्र-छात्राओं को बस में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी. साथ ही मेट्रो के किराए में भी 50 प्रतिशत छूट को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिखा है. इसके अलावा दलित छात्र छात्राओं को विदेश में पढ़ाने के लिए स्कॉलरशिप की भी घोषणा की गई है. डॉ. भीमराव अंबेडकर स्कॉलरशिप के तहत विदेश में पढ़ने वाले दलित छात्र-छात्राओं को सहायता राशि दी जाएगी.
  • भारतीय जनता पार्टी- केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा: भाजपा की तरफ से घोषणा की गई है कि सरकार बनने पर जरूरतमंद छात्रों को सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त सहायता, आवेदन शुल्क व यात्रा की लागत के लिए दो बार की प्रतिपूर्ति भी की जाएगी. साथ ही साथ, तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के लिए अनुसूचित जाति के छात्रों को आईटीआई पॉलिटेक्निक आदि में पढ़ाई के लिए 1,000 रुपये की मासिक स्कॉलरशिप दी जाएगी.
  • कांग्रेस- बेरोजगार को 8500 रुपये: कांग्रेस ने युवा उड़ान योजना की घोषणा की है, जिसके तहत शिक्षित युवा बेरोजगारों को 8500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. कांग्रेस का कहना है कि इससे बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद मिलेगी.

महंगाई को लेकर घोषणाएं

  • भारतीय जनता पार्टी- गैस सिलेंडर पर सब्सिडी व मुफ्त राशन: भाजपा ने गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी व होली-दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने की भी घोषणा की है. वहीं अटल कैंटीन योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए 5 रुपये में पौष्टिक भोजन भी देने का वादा किया गया है.
  • कांग्रेस- 500 रुपये में गैस सिलेंडर व राशन किट: कांग्रेस की तरफ से सरकार बनने पर हर महीन 500 रुपये में गैस सिलेंडर व राशन किट देने की घोषणा की गई है. राशन किट में 5 किलो चावल, दो किलो चीनी, एक लीटर तेल, छह किलो दाल और 250 ग्राम चायपत्ती होगी.
  • आम आदमी पार्टी: फिलहाल पार्टी की तरफ से ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई है.
    .

फ्री बिजली-पानी की घोषणाएं

आम आदमी पार्टी: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में किराए पर रहने वाले लोगों के लिए 200 यूनिट बिजली और 21,000 लीटर फ्री पानी देने की घोषणा की है. दिल्ली में फिलहाल ये योजनाएं जारी हैं.

भारतीय जनता पार्टी: भाजपा की तरफ से घोषणा की गई है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो केजरीवाल सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री बिजली-पानी और महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा जैसी योजनाएं जारी रहेंगी.

कांग्रेस: कांग्रेस की तरफ से घोषणा की गई है कि दिल्ली में सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.

अन्य योजनाएं

  • आरडब्ल्यूए को गार्ड्स के लिए वित्तीय सहायता: आम आदमी पार्टी की तरफ से आरडब्ल्यूए के गार्ड्स को लेकर भी घोषणा की गई है. पार्टी ने आरडब्ल्यूए को गार्ड्स रखने के लिए वित्तीय देने की बात कही है. सुरक्षा गार्ड्स की संख्या कॉलोनी के क्षेत्रफल और लोगों की आबादी के अनुसार तय की जाएगी.
  • गलत बिल माफी योजना: अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से जितने भी गलत बिल भेजे गए हैं, उन्हें सरकार द्वारा माफ कर दिया जाएगा. इसलिए कोई भी व्यक्ति गलत बिल न जमा करे.
  • पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना: आम आदमी पार्टी की तरफ से मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए 18000 रुपए प्रतिमाह वेतन देने की भी घोषणा की है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने पर यह योजना लागू कर दी जाएगी.
  • घरेलू कामगारों के लिए घोषणाएं: भाजपा ने घोषणा की है कि घरेलू कामगारों के लिए कल्याण बोर्ड का गठन करने की घोषणा की है. साथ ही 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. साथ ही महिलाओं को 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव देने का भी वादा किया है.
  • व्यापारियों को लोन: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कहा गया है कि पीएम स्वनिधि योजना का विस्तार करके लाभार्थियों की संख्या दोगुनी कर दी जाएगी. इस योजना के तहत शुरुआत में व्यापारियों को 10,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है. अगर वे इस लोन को समय पर चुका देते हैं, तो उन्हें अगली बार 20,000 का लोन मिल सकता है. इसके अलावा, पिछले लोन को समय पर चुकाने पर यह राशि 50,000 रुपये तक बढ़ा दी जाती है. स्वनिधि योजना के तहत लोन लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. व्यापारी आधार कार्ड का इस्तेमाल करके सरकारी बैंक में इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

5 फरवरी को मतदान: गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी. चुनाव आयोग की तरफ से दिल्ली चुनाव के लिए 7 जनवरी को घोषणा की गई थी. इस बार कुल पुरुष मतदाता 83,49,645 हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 71,73,952 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1,261 है. (पढ़ें पूरी खबर..)

यह भी पढ़ें-

भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र-2, KG से PG तक फ्री शिक्षा, 10 लाख का बीमा सहित की ये घोषणाएं

दिल्ली की महिलाओं के लिए कांग्रेस ने किया 'प्यारी दीदी योजना' का ऐलान, सरकार बनने पर देगी 2500 रुपए महीने

दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी के बाद अब पुजारियों-ग्रंथियों के लिए बड़ा ऐलान

दिल्ली में कांग्रेस की एक और गारंटी, 500 रुपये में सिलेंडर और राशन किट फ्री

'महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, LPG सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी'; ...दिल्ली चुनाव के लिए BJP का घोषणा पत्र जारी

भाजपा के संकल्प पत्र को अरविंद केजरीवाल ने बताया AAP का कॉपी पेस्ट

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के अलावा भाजपा एवं कांग्रेस की तरफ से भी लगातार चुनावी घोषणाएं की जा रही हैं. पार्टियों की तरफ से यह कहा जा रहा है कि अगर वह सत्ता में आती हैं तो इन्हें जल्द से जल्द लागू किया जाएगा. अब ऐसे में इतनी सारी घोषणाओं के बीच यह विचार करने जरूरी हो जाता है कि किन योजनाओं में किसे प्राथमिकता दी गई है. आइए जानते हैं मुख्य 'चुनावी वादों' के बारे में..

महिलाओं के लिए घोषणाएं

  • आम आदमी पार्टी- महिला सम्मान योजना: इसके तहत 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है. साथ ही चुनाव के बाद इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपए प्रतिमाह करने का भी 'वादा' किया है. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़े स्तर पर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन भी कराया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसका 38 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा.
  • भारतीय जनता पार्टी- महिला समृद्धि योजना: भाजपा की तरफ से गरीब महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की गई है. पार्टी का कहना है कि हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हमारी सरकारों ने भी इसे सफलतापूर्वक लागू किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना की भी घोषणा की गई है, जिसमें गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की आर्थिक सहायता और 6 पोषण किट की सहायता की जाएगी.
  • कांग्रेस- प्यारी दीदी योजना: इस योजना तक के तहत कांग्रेस ने भी दिल्ली में गरीब महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है. कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि तेलंगाना और कर्नाटक में इस योजना के तहत महिलाओं को सम्मान राशि दी जा रही है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (ETV Bharat)

बुजुर्गों के लिए घोषणाएं

  • आम आदमी पार्टी- संजीवनी योजना: दिल्ली में बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी बुजुर्गों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी.
  • भारतीय जनता पार्टी- 10 लाख का बीमा व पेंशन: भाजपा की तरफ से दिल्ली में बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज और पांच लाख रुपये का हेल्थ कवर देने की बात कही है. इस तरह से पार्टी ने बुजुर्गों को 10 लाख रुपए तक के नि:शुल्क इलाज का वादा किया है. साथ ही 60-70 साल तक के बुजुर्गों के 3 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की घोषणा की है.
  • कांग्रेस- कांग्रेस की तरफ से दिल्ली के सभी को 25 लाख रुपये तक का फ्री इलाज देने की घोषणा की गई है. हालांकि पार्टी ने बुजुर्गों के इलाज के लिए अलग से कोई घोषणा नहीं की है.

ऑटो चालकों के लिए घोषणाएं

  • आम आदमी पार्टी- पार्टी ने ऑटो चालकों को 10 लाख रुपये का बीमा देने की घोषणा की है. साथ ही ऑटो चालकों की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये की सहायता देने का वादा किया है. इतना ही नहीं, ऑटो चालकों को वर्दी के लिए साल में दो बार 2500 रुपये देने का भी वादा किया गया है.
  • भारतीय जनता पार्टी- ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए भाजपा ने ऑटो ड्राइवर कल्याण बोर्ड का गठन करने की बात कही है. साथ ही उन्हें 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा देने के साथ उनके बच्चों को स्कॉलरशिप देने का भी वादा किया है. इतना ही नहीं, उनकी ऑटो के लिए सस्ता वाहन बीमा भी देने की घोषणा की गई है.
  • कांग्रेस- ऑटो चालकों के लिए फिलहाल कांग्रेस की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों इसे लेकर कोई घोषणा पार्टी की तरफ से की जा सकती है.

विद्यार्थियों के लिए घोषणाएं

  • आम आदमी पार्टी- बसों में मुफ्त सफर व स्कॉलरशिप: अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि सरकार बनने पर दिल्ली में छात्र-छात्राओं को बस में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी. साथ ही मेट्रो के किराए में भी 50 प्रतिशत छूट को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिखा है. इसके अलावा दलित छात्र छात्राओं को विदेश में पढ़ाने के लिए स्कॉलरशिप की भी घोषणा की गई है. डॉ. भीमराव अंबेडकर स्कॉलरशिप के तहत विदेश में पढ़ने वाले दलित छात्र-छात्राओं को सहायता राशि दी जाएगी.
  • भारतीय जनता पार्टी- केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा: भाजपा की तरफ से घोषणा की गई है कि सरकार बनने पर जरूरतमंद छात्रों को सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त सहायता, आवेदन शुल्क व यात्रा की लागत के लिए दो बार की प्रतिपूर्ति भी की जाएगी. साथ ही साथ, तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के लिए अनुसूचित जाति के छात्रों को आईटीआई पॉलिटेक्निक आदि में पढ़ाई के लिए 1,000 रुपये की मासिक स्कॉलरशिप दी जाएगी.
  • कांग्रेस- बेरोजगार को 8500 रुपये: कांग्रेस ने युवा उड़ान योजना की घोषणा की है, जिसके तहत शिक्षित युवा बेरोजगारों को 8500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. कांग्रेस का कहना है कि इससे बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद मिलेगी.

महंगाई को लेकर घोषणाएं

  • भारतीय जनता पार्टी- गैस सिलेंडर पर सब्सिडी व मुफ्त राशन: भाजपा ने गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी व होली-दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने की भी घोषणा की है. वहीं अटल कैंटीन योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए 5 रुपये में पौष्टिक भोजन भी देने का वादा किया गया है.
  • कांग्रेस- 500 रुपये में गैस सिलेंडर व राशन किट: कांग्रेस की तरफ से सरकार बनने पर हर महीन 500 रुपये में गैस सिलेंडर व राशन किट देने की घोषणा की गई है. राशन किट में 5 किलो चावल, दो किलो चीनी, एक लीटर तेल, छह किलो दाल और 250 ग्राम चायपत्ती होगी.
  • आम आदमी पार्टी: फिलहाल पार्टी की तरफ से ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई है.
    .

फ्री बिजली-पानी की घोषणाएं

आम आदमी पार्टी: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में किराए पर रहने वाले लोगों के लिए 200 यूनिट बिजली और 21,000 लीटर फ्री पानी देने की घोषणा की है. दिल्ली में फिलहाल ये योजनाएं जारी हैं.

भारतीय जनता पार्टी: भाजपा की तरफ से घोषणा की गई है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो केजरीवाल सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री बिजली-पानी और महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा जैसी योजनाएं जारी रहेंगी.

कांग्रेस: कांग्रेस की तरफ से घोषणा की गई है कि दिल्ली में सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.

अन्य योजनाएं

  • आरडब्ल्यूए को गार्ड्स के लिए वित्तीय सहायता: आम आदमी पार्टी की तरफ से आरडब्ल्यूए के गार्ड्स को लेकर भी घोषणा की गई है. पार्टी ने आरडब्ल्यूए को गार्ड्स रखने के लिए वित्तीय देने की बात कही है. सुरक्षा गार्ड्स की संख्या कॉलोनी के क्षेत्रफल और लोगों की आबादी के अनुसार तय की जाएगी.
  • गलत बिल माफी योजना: अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से जितने भी गलत बिल भेजे गए हैं, उन्हें सरकार द्वारा माफ कर दिया जाएगा. इसलिए कोई भी व्यक्ति गलत बिल न जमा करे.
  • पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना: आम आदमी पार्टी की तरफ से मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए 18000 रुपए प्रतिमाह वेतन देने की भी घोषणा की है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने पर यह योजना लागू कर दी जाएगी.
  • घरेलू कामगारों के लिए घोषणाएं: भाजपा ने घोषणा की है कि घरेलू कामगारों के लिए कल्याण बोर्ड का गठन करने की घोषणा की है. साथ ही 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. साथ ही महिलाओं को 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव देने का भी वादा किया है.
  • व्यापारियों को लोन: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कहा गया है कि पीएम स्वनिधि योजना का विस्तार करके लाभार्थियों की संख्या दोगुनी कर दी जाएगी. इस योजना के तहत शुरुआत में व्यापारियों को 10,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है. अगर वे इस लोन को समय पर चुका देते हैं, तो उन्हें अगली बार 20,000 का लोन मिल सकता है. इसके अलावा, पिछले लोन को समय पर चुकाने पर यह राशि 50,000 रुपये तक बढ़ा दी जाती है. स्वनिधि योजना के तहत लोन लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. व्यापारी आधार कार्ड का इस्तेमाल करके सरकारी बैंक में इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

5 फरवरी को मतदान: गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी. चुनाव आयोग की तरफ से दिल्ली चुनाव के लिए 7 जनवरी को घोषणा की गई थी. इस बार कुल पुरुष मतदाता 83,49,645 हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 71,73,952 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1,261 है. (पढ़ें पूरी खबर..)

यह भी पढ़ें-

भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र-2, KG से PG तक फ्री शिक्षा, 10 लाख का बीमा सहित की ये घोषणाएं

दिल्ली की महिलाओं के लिए कांग्रेस ने किया 'प्यारी दीदी योजना' का ऐलान, सरकार बनने पर देगी 2500 रुपए महीने

दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी के बाद अब पुजारियों-ग्रंथियों के लिए बड़ा ऐलान

दिल्ली में कांग्रेस की एक और गारंटी, 500 रुपये में सिलेंडर और राशन किट फ्री

'महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, LPG सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी'; ...दिल्ली चुनाव के लिए BJP का घोषणा पत्र जारी

भाजपा के संकल्प पत्र को अरविंद केजरीवाल ने बताया AAP का कॉपी पेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.