ETV Bharat / state

दिल्ली को विकसित राजधानी बनाने के लिए जरूरी है डबल इंजन की भाजपा सरकार: पीएम मोदी - MERA BOOTH SABSE MAZBOOT PROGRAM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं से किया संवाद

मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम
मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 22, 2025, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के अंतर्गत संबोधित किया. इस संवाद कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता भाजपा को जिताने का मन बना चुकी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 25 सालों में दिल्ली में जो पीढ़ी जन्मी है, उसको बर्बादी के अलावा कुछ देखने को नहीं मिला है. अबकी बार दिल्ली में एक नया विश्वास जगाने के लिए भाजपा की सरकार को लाना जरूरी है. हमारी माताएं बहने चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए इलेक्शन कैंपेनिंग की जिम्मेदारी आगे बढ़कर निभा रही हैं.

मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम से मोदी का संवाद (ETV Bharat)

दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग: 5 फरवरी के दिन ठंड चाहे कितनी भी हो हमें अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लेकर आना है. सुबह से ही हमें मतदान की तीव्रता को बढ़ाकर रखना है. आपदा को हटाने के लिए चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करना जरूरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि वह इस चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने का संकल्प लें और पूरी मेहनत के साथ जुट जाएं.

मोदी का AAP पर आरोप: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा बहनों भाइयों आपदा सरकार ने लोगों से झूठे वादे करके जहां से मैं लेकर के वोट ले लिया और दिल्ली में कोई काम नहीं किया, दिल्ली में भाजपा की सरकार डबल इंजन वाली सरकार बनेगी, तभी दिल्ली विकसित राजधानी बनेगी. मोदी ने कहा कि दिल्ली वाले 2 चीजों को लेकर एकदम साफ हैं और भाजपा का हर कार्यकर्ता इस बात को महसूस करता होगा कि दिल्ली वाले कह रहे हैं कि 14-15 साल कांग्रेस की सरकार देखी, फिर बीते 11 साल से आप-दा को भुगता. 25 साल बहुत बड़ा समय होता है. इसलिए जन सामान्य यह कह रहा है कि आप-दा को हटाकर रहेंगे, भाजपा को लाकर रहेंगे.

AAP कांग्रेस से भी दो कदम आगे: झूठी घोषणा करने में आप-दा वाले कांग्रेस से भी दो कदम आगे हैं. लेकिन, ये आप-दा वाले तो अपनी विचारधारा से ही पलट गए. जन लोकपाल के नाम पर ये पार्टी बनी. लेकिन, आज ये न तो दिल्ली में है और न ही पंजाब में है और न ही इसके नाम पर ये बोलते हैं. दिल्ली में तो ये बहाना बनाते हैं, लेकिन पंजाब में तो इनकी सरकार है, ये वहां भी नहीं कर रहे हैं.

विवेक विहार इलाके में भाजपा उम्मीदवार संजय गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना. पीएम मोदी के संबोधन को लेकर संजय गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें जोश भरा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया है कि किस तरीके से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने पर दिल्ली में काम करेगी उसे दिल्ली के लोगों तक पहुंचना है.

मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम: भाजपा द्वारा निचली सतह पर पार्टी को मजबूत करने और चुनाव में जीत हासिल करने के लिए 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान शुरू किया गया जो अभी भी जारी है. इस अभियान की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने शुरूआत की थी. लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मोके पर पीएम मोदी खुद इस कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हैं.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के अंतर्गत संबोधित किया. इस संवाद कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता भाजपा को जिताने का मन बना चुकी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 25 सालों में दिल्ली में जो पीढ़ी जन्मी है, उसको बर्बादी के अलावा कुछ देखने को नहीं मिला है. अबकी बार दिल्ली में एक नया विश्वास जगाने के लिए भाजपा की सरकार को लाना जरूरी है. हमारी माताएं बहने चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए इलेक्शन कैंपेनिंग की जिम्मेदारी आगे बढ़कर निभा रही हैं.

मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम से मोदी का संवाद (ETV Bharat)

दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग: 5 फरवरी के दिन ठंड चाहे कितनी भी हो हमें अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लेकर आना है. सुबह से ही हमें मतदान की तीव्रता को बढ़ाकर रखना है. आपदा को हटाने के लिए चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करना जरूरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि वह इस चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने का संकल्प लें और पूरी मेहनत के साथ जुट जाएं.

मोदी का AAP पर आरोप: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा बहनों भाइयों आपदा सरकार ने लोगों से झूठे वादे करके जहां से मैं लेकर के वोट ले लिया और दिल्ली में कोई काम नहीं किया, दिल्ली में भाजपा की सरकार डबल इंजन वाली सरकार बनेगी, तभी दिल्ली विकसित राजधानी बनेगी. मोदी ने कहा कि दिल्ली वाले 2 चीजों को लेकर एकदम साफ हैं और भाजपा का हर कार्यकर्ता इस बात को महसूस करता होगा कि दिल्ली वाले कह रहे हैं कि 14-15 साल कांग्रेस की सरकार देखी, फिर बीते 11 साल से आप-दा को भुगता. 25 साल बहुत बड़ा समय होता है. इसलिए जन सामान्य यह कह रहा है कि आप-दा को हटाकर रहेंगे, भाजपा को लाकर रहेंगे.

AAP कांग्रेस से भी दो कदम आगे: झूठी घोषणा करने में आप-दा वाले कांग्रेस से भी दो कदम आगे हैं. लेकिन, ये आप-दा वाले तो अपनी विचारधारा से ही पलट गए. जन लोकपाल के नाम पर ये पार्टी बनी. लेकिन, आज ये न तो दिल्ली में है और न ही पंजाब में है और न ही इसके नाम पर ये बोलते हैं. दिल्ली में तो ये बहाना बनाते हैं, लेकिन पंजाब में तो इनकी सरकार है, ये वहां भी नहीं कर रहे हैं.

विवेक विहार इलाके में भाजपा उम्मीदवार संजय गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना. पीएम मोदी के संबोधन को लेकर संजय गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें जोश भरा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया है कि किस तरीके से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने पर दिल्ली में काम करेगी उसे दिल्ली के लोगों तक पहुंचना है.

मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम: भाजपा द्वारा निचली सतह पर पार्टी को मजबूत करने और चुनाव में जीत हासिल करने के लिए 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान शुरू किया गया जो अभी भी जारी है. इस अभियान की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने शुरूआत की थी. लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मोके पर पीएम मोदी खुद इस कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.