रामपुर: हिमाचल प्रदेश देवभूमि के नाम से विख्यात है. हिमाचल में अनेकों देवी-देवताओं का निवास स्थान माना जाता है. प्रदेश में आज भी देवताओं की पुरानी परंपराओं का निभाया जाता है. देवी-देवताओं पर आज भी प्रदेश के लोगों की अथाह श्रद्धा है. वहीं, यहां के देवी-देवताओं की परंपराएं भी बेहद अनोखी और अद्भुत होती हैं. ऐसी ही एक अनोखी परंपरा रामपुर के फाग मेले में देखने को मिली.
देवता साहेब की अनोखी परंपरा
हिमाचल प्रदेश में आज भी देव समाज से जुड़ी कुछ ऐसी परंपराएं हैं, जिनका निर्वहन करना देव समाज के लिए जरूरी होता है. वरना देवी-देवता रुष्ट हो सकते हैं. ऐसी ही एक परंपरा फाग मेले में देवता साहेब शोड़ी पलथान के साथ देखने को मिली. मंगलवार शाम को देवता साहेब जब अपने लाव लश्कर के साथ रामपुर में नेशनल हाईवे-5 पर पुलिस स्टेशन के पास पहुंचे तो परंपरा का निर्वहन करने की बात कही. ये परंपरा हवाई फायर करने की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है. मगर देवता साहेब शोड़ी पलथान एनएच-5 पर अपने लाव लश्कर के साथ आगे जाने से अड़ गए.
परंपरा निर्वहन के बाद आगे बढ़े देवता