नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में ट्रेडिंग और शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ 63 लाख रुपये की ठगी कर दी. इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने खातों की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ने बताया कि इशा छाबड़ा नाम की महिला ने उसे स्टेट स्ट्रीट ग्लोबल एडवाइजर ग्रुप पर जोड़ा था, जिसमें 119 सदस्य थे. इसमें सदस्य निवेश पर हुए मुनाफे का स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे.
उसने बताया, ग्रुप में जॉन टकर नाम का व्यक्ति बतौर एडवाइजर मौजूद था और रोजाना शाम को साढ़े सात बजे शेयर मार्केट संबंधी जानकारी देता था. जब उसे भरोसा हो गया तो इशा और जॉन के कहने पर रोहित ने कम राशि निवेश की. मुनाफा होने पर रोहित को विश्वास हुआ और उसने फिर निवेश किया. इसी तरह रोहित ने जब 63 लाख 27 हजार रुपये का निवेश कर दिया तो उसका मुनाफा एप्लीकेशन पर एक करोड़ रुपये दिखाई देने लगा. जब उसने रकम निकालनी चाही तो ठगों ने और पैसों का दबाव बनाया, तब जा के उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो चुका है.