नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों का बहुत ध्यान रखती है. बीएसएनएल के प्लान बहुत सस्ते हैं. बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान यूजर्स के बीच काफी ट्रेंड में हैं. बीएसएनएल अपने ग्राहकों को कम कीमत में बेहतरीन ऑफर देने की कोशिश करती है.
अगर आप बीएसएनएल सिम का इस्तेमाल करते हैं और कम कीमत में एक्सटेंडेड वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में हैं, तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन प्लान लेकर आए हैं. कंपनी का 201 रुपये वाला प्लान आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों तक की है. इस प्लान के साथ फ्री कॉलिंग और इंटरनेट डेटा का भी लाभ मिलता है.
बीएसएनएल 201 रुपये का प्लान
बीएसएनएल अपने कुछ सर्किल में 201 रुपये का प्लान दे रहा है. इस बीएसएनएल प्लान में ग्राहकों को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ ही कंपनी प्लान में 300 मिनट की फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दे रही है. अगर आपको बहुत ज्यादा इंटरनेट डेटा की जरूरत नहीं है तो बीएसएनएल का यह प्लान आपके लिए परफेक्ट रहेगा.
इसमें कुल 6GB डेटा मिलता है. कंपनी इसमें 99 फ्री SMS भी देती है. यह प्लान गुजरात सर्किल में उपलब्ध है. आप बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsnl.co.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपके शहर में यह बीएसएनएल प्लान उपलब्ध है या नहीं.
आपको बता दें कि बीएसएनएल का यह प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है जो बीएसएनएल को सेकेंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं और कम पैसे में सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं.