नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में दोबारा वृद्धावस्था पेंशन योजना शुरू की जा रही है. इसके तहत 80 हजार नए पंजीकरण के लिए स्लॉट खोले हैं. इस योजना से अब दिल्ली के कुल 5.3 लाख बुजुर्गों को लाभ मिलेगा. यह कदम राजधानी दिल्ली के बुजुर्गों के लिए एक बड़ा सहारा साबित होगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में 60 साल से लेकर 69 तक बुजुर्गों को दो हजार रुपये महीने पेंशन मिलती है. हमारी सरकार बनने के पहले यह एक हजार रुपये हुआ करती थी. हमने इसे एक हजार से बढ़ाकर दो हजार किया. वहीं 70 या उससे ऊपर की उम्र के बुजुर्गों को ढाई हजार रुपये मिलते हैं, पहले यह डेढ़ हजार रुपये होती थी. आज दिल्ली में लोगों को जो पेंशन मिल रही है वो देश में लगभग सबसे ज्यादा पेंशन है.
BJP की डबल इंजन सरकार में
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 25, 2024
बुजुर्गों को सिर्फ ₹500-₹1000 पेंशन
AAP की सिंगल इंजन सरकार में
दिल्ली में बुजुर्गों को ₹2500 तक पेंशन
बीजेपी की डबल इंजन सरकार से नुकसान ज़्यादा हैं। दिल्ली के लोगों के लिए AAP का इंजन ही सही है। pic.twitter.com/MAlioO5wrc
24 घंटे में 10 हजार आवेदन: उन्होंने आगे कहा, हम दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. यह योजना बुजुर्गों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी, जिससे वे अपने जीवन में सम्मान के साथ जी सकें. इस योजना को कैबिनेट द्वारा स्वीकृत किया गया है और इसे प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया है. योजना के अंतर्गत पिछले 24 घंटे के भीतर ही 10,000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह इस बात का संकेत है कि दिल्ली में बुजुर्गों के बीच इस योजना के प्रति काफी उत्साह है. सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि आवेदन प्रक्रिया सरल और सुगम हो, ताकि सभी पात्र बुजुर्ग योजना का लाभ उठा सकें.
दिल्ली में बुजुर्गों की कई महीनों तक पेंशन रोककर BJP ने किया था महापाप‼️
— AAP (@AamAadmiParty) November 25, 2024
अब @ArvindKejriwal जी ने दिल्ली के 5 लाख 30 हजार से ज्यादा बुजुर्गों की 2,500 रुपए तक की पेंशन शुरू कराई🙏 pic.twitter.com/LnZS57oCMr
फिर से सार काम हो रहे शुरू: वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन भी काफी समय से रुकी हुई थी. दिल्ली के लोगों के कामों को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कराया. लेकिन, दिल्ली के लोगों के प्यार और आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी का षड्यंत्र फेल हुआ और अरविंद केजरीवाल की जेल से बाहर आए. जो रुके हुए काम थे एक के बाद एक शुरू हो रहे हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि बुजुर्गों की पेंशन एक बार फिर शुरू हो रही है.
यह भी पढ़ें- फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा! लोग पूछ रहे इस पॉल्यूशन का कब होगा इलाज?
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद उपचुनाव 2024: 12 प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त, इनको मिले NOTA से भी कम वोट