ETV Bharat / state

फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा! लोग पूछ रहे इस पॉल्यूशन का कब होगा इलाज, पर्यावरण मंत्री ने 'ग्रैप' पर कही ये बात - DELHI POLLUTION

-दिल्ली की प्रदूषण PROBLEM का हल कब? सोमवार को फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा. जहरीली हवा में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग !

सोमवार को फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा!
सोमवार को फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा! (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 25, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Nov 25, 2024, 4:51 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नवंबर का महीने बीते कई साल की तुलना में सबसे अधिक प्रदूषित रिकॉर्ड किया गया. ये नवंबर दिल्ली के लिए हवा की गुणवत्ता के मामले में सबसे खराब महीनों में से एक माना जा रहा है, खासतौर पर 2020 के बाद से. जहां AQI ने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. 24 नवंबर को हालांकि प्रदूषण से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुधरकर फिर 'खराब' हो गई. रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है.

CPCB के नये आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को सुधरकर 'खराब' हो गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 281 दर्ज किया गया, जबकि रविवार शाम 4 बजे यह 318 था.

हालांकि, दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशनों में से 15 ने AQI को 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया. शादीपुर में 353 की रीडिंग के साथ सबसे खराब AQI था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि इस बीच, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने सुबह या रात के दौरान हल्के कोहरे का अनुमान लगाया है,वहीं प्रदूषण की वजह से दिल्ली वालों के लिए घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है.

दिल्ली की बिगड़ी हवा (ANI)

इंडिया गेट पर मास्क लगाकर वॉक पर निकले लोग: सोमवार की सुबह इंडिया गेट पर वॉक करने निकले युवाओं ने बताया कि प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन हो रही है, सांस देने में परेशानी होती है. सांस फूलने लगता है. इन युवाओं का कहना है कि इस पॉल्यूशन को रोकना सरकार का काम है. युवाओं ने अपील की है कि दिल्ली वाले गाड़ियों का इस्तेमाल कम करें. पुरानी गाड़ियों को सड़कों से हटाने की मांग की जा रही है. कुछ लोगों ने कहा कि इस हवा से फेंफड़ों को भी नुकसान हो रहा है.

यमुना की सतह पर झाग ही झाग: वहीं यमुना नदी की सतह पर अब भी जहरीला झाग नजर आ रहा है. छठ पर्व से पहले ही यमुना नदी झाग से ढक गई थी. जिस पर जमकर राजनीति भी हुई. लेकिन यमुना का पानी अब भी मैला का मैला दिख रहा है.

दिल्ली में आज औसतन AQI: दिल्ली में आज औसतन AQI 435 दर्ज किया गया है. दिल्ली एयरोसिटी का 577, अलीपुर में 407, आनंद लोक में 419, अशोक विहार 436, द्वारका सेक्टर 23 का AQI 563 दर्ज किया गया है.

पर्यावरण मंत्री ने ग्रैप पर कही ये बात: सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली में ग्रेप 4 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) लागू रखने के आदेश पर मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. 28 तारीख को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई होगी और हमें उम्मीद है कि कोर्ट प्रदूषण में सुधार को ध्यान में रखते हुए उसी के अनुरूप फैसला लेगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली NCR में बढ़ने लगी है ठंड, वायु की गुणवत्ता में हुआ मामूली सुधार

ये भी पढ़ें- ठंड की दस्तक के साथ दिल्ली-एनसीआर में सांसों पर संकट, कई इलाकों में आज भी AQI 400 पार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नवंबर का महीने बीते कई साल की तुलना में सबसे अधिक प्रदूषित रिकॉर्ड किया गया. ये नवंबर दिल्ली के लिए हवा की गुणवत्ता के मामले में सबसे खराब महीनों में से एक माना जा रहा है, खासतौर पर 2020 के बाद से. जहां AQI ने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. 24 नवंबर को हालांकि प्रदूषण से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुधरकर फिर 'खराब' हो गई. रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है.

CPCB के नये आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को सुधरकर 'खराब' हो गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 281 दर्ज किया गया, जबकि रविवार शाम 4 बजे यह 318 था.

हालांकि, दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशनों में से 15 ने AQI को 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया. शादीपुर में 353 की रीडिंग के साथ सबसे खराब AQI था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि इस बीच, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने सुबह या रात के दौरान हल्के कोहरे का अनुमान लगाया है,वहीं प्रदूषण की वजह से दिल्ली वालों के लिए घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है.

दिल्ली की बिगड़ी हवा (ANI)

इंडिया गेट पर मास्क लगाकर वॉक पर निकले लोग: सोमवार की सुबह इंडिया गेट पर वॉक करने निकले युवाओं ने बताया कि प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन हो रही है, सांस देने में परेशानी होती है. सांस फूलने लगता है. इन युवाओं का कहना है कि इस पॉल्यूशन को रोकना सरकार का काम है. युवाओं ने अपील की है कि दिल्ली वाले गाड़ियों का इस्तेमाल कम करें. पुरानी गाड़ियों को सड़कों से हटाने की मांग की जा रही है. कुछ लोगों ने कहा कि इस हवा से फेंफड़ों को भी नुकसान हो रहा है.

यमुना की सतह पर झाग ही झाग: वहीं यमुना नदी की सतह पर अब भी जहरीला झाग नजर आ रहा है. छठ पर्व से पहले ही यमुना नदी झाग से ढक गई थी. जिस पर जमकर राजनीति भी हुई. लेकिन यमुना का पानी अब भी मैला का मैला दिख रहा है.

दिल्ली में आज औसतन AQI: दिल्ली में आज औसतन AQI 435 दर्ज किया गया है. दिल्ली एयरोसिटी का 577, अलीपुर में 407, आनंद लोक में 419, अशोक विहार 436, द्वारका सेक्टर 23 का AQI 563 दर्ज किया गया है.

पर्यावरण मंत्री ने ग्रैप पर कही ये बात: सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली में ग्रेप 4 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) लागू रखने के आदेश पर मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. 28 तारीख को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई होगी और हमें उम्मीद है कि कोर्ट प्रदूषण में सुधार को ध्यान में रखते हुए उसी के अनुरूप फैसला लेगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली NCR में बढ़ने लगी है ठंड, वायु की गुणवत्ता में हुआ मामूली सुधार

ये भी पढ़ें- ठंड की दस्तक के साथ दिल्ली-एनसीआर में सांसों पर संकट, कई इलाकों में आज भी AQI 400 पार

Last Updated : Nov 25, 2024, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.