मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार भारी बढ़ोतरी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1068 अंकों की उछाल के साथ 80,185.66 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.45 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,252.85 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अडाणी एंटरप्राइजेज और एलएंडटी निफ्टी पर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और सन फार्मा के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5-1.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
- सेक्टरों में तेल और गैस, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू बैंक में 2-4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
- सभी 13 प्रमुख सेक्टरों में बढ़त दर्ज की गई, जिसमें पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
- अधिक घरेलू रूप से केंद्रित छोटे और मध्यम-कैप में लगभग 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
- सोमवार को भारतीय रुपया 17 पैसे बढ़कर 84.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ तथा शुक्रवार को 84.45 पर बंद हुआ.
महज 2 कारोबारी सत्रों में निवेशकों को 16 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ और सेंसेक्स में 3,000 अंकों से अधिक की बढ़ोतरी हुई. दलाल स्ट्रीट पर उत्साह फिर से लौट आया है, क्योंकि महाराष्ट्र चुनावों में एनडीए की जीत ने निवेशकों को दूसरी तिमाही के आय सत्र में देखी गई गिरावट से आगे देखने पर मजबूर कर दिया है.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 1076 अंकों की उछाल के साथ 80,193.47 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.45 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,253.55 पर खुला.