नई दिल्ली: भारत में इस समय हफ्ते में वर्किंग आवर बढ़ाने को लेकर बहस छिड़ी हुई है. एक के बाद एक देश के बड़े उद्योगपति इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं. इसकी शुरुआत उस समय हुई थी इंफोसिस के मुखिया नारायणमूर्ति ने एक बयान में कहा था कि युवाओं को हर हफ्ते अपने काम में 70 घंटे तक देने चाहिए. वहीं, लार्सेन एंड टूब्रो कंपनी के प्रमुख शेखरीपुरम नारायणन सुब्रमण्यम ने भी हफ्ते में 90 घंटे काम करने की वकालत की. हालांकि, इसको लेकर दोनों ही बिजनेसमैन को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
जहां कुछ उद्योगपति हफ्ते में काम के घंटे बड़ाने की बात कह रहे तो वहीं, कुछ बिजनेसमैन इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. इनमें गौतम अडाणी और आनंद महिंद्रा का नाम शामिल है. गौतम अडाणी का कहना है कि अगर आपको अपना काम पसंद है तो आपका वर्क-लाइफ बैलेंस अपने आप बन जाता है. आपका वर्क-लाइफ बैलेंस मुझ पर थोपा नहीं जाना चाहिए और मेरा आप पर नहीं. इसी तरहआनंद महिंद्रा ने कहा कि वह क्वालिटी पर ध्यान देते हैं. काम के घंटों पर नहीं.
ऐसे में हमारे लिए यह जानना अहम है कि भारत में लोग हर हफ्ते कितने घंटे काम करते हैं? तो चलिए अब आपको बताते हैं कि हफ्ते में काम करने के घंटे के मामले में भारत कहां खड़ा है और सबसे ज्यादा किन देशों में कामगार से काम लिया जाता है.
भारत में औसतन कितने घंटे काम करते हैं लोग?
इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (ILO) के डेटा के मुताबिक भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल है, जहां लोगों के सबसे ज्यादा घंटे काम करते हैं. इतना ही नहीं दक्षिण एशिया में भी भारत के वर्कर सबसे ज्यादा घंटे काम करते हैं. आईएलओ के डेटा के अनुसार भारत के लोग हर हफ्ते औसतन 46.7 घंटे काम करते हैं.
किन देशों में होता है हफ्ते में सबसे ज्यादा घंटे काम?
जिन देशों में कामगर सबसे ज्यादा काम करते हैं, उनमें भूटान सबसे ऊपर है, जहां कर्मचारी हर हफ्ते 54.4 घंटे काम करते हैं. इसके बाद 50.9 घंटे साथ यूएई का नाम शामिल है. वहीं, लेसेथो में भी लोग हर हफ्ते 50.4 घंटे काम करते हैं. कांगो में 48.6 और कतर में हफ्ते में 48 घंटे काम होता है.
किन देशों में सबसे कम काम करते हैं कामगार?
ओशियानिया में आने वाला द्वीप देश वनुआतु उन देशों में से है, जहां कर्मचारियों के लिए काम के घंटे सबसे कम हैं. यहां लोग एक हफ्ते में सिर्फ 24.7 घंटे ही दफ्तर में बिताते हैं. इसके बाद किरिबाती और माइक्रोनीशिया नंबर आता है, जहां में कामगार प्रति हफ्ते क्रमश: 27.3 और 30.4 घंटे प्रति हफ्ता काम करते हैं. वहीं, अफ्रीकी देश रवांडा 30.4 और सोमालिया में कर्मचारी हफ्ते में 31.4 घंटे काम करते हैं.