नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 24 कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार रात को मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह का सक्रिय बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. इसके अलावा घायल बदमाश के एक साथी को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया. बदमाशों के पास से चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.
पुलिस ने घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार: एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि बुधवार देर रात सेक्टर 24 थाने की पुलिस थानाक्षेत्र में गश्त कर रही थी. पुलिस की ओर से सेक्टर-57 से सेक्टर-54 चौकी की तरफ जाने वाली सड़क पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान खोडा कॉलोनी की तरफ से सेक्टर-54 की तरफ एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. संदिग्ध मालूम होने पर रुकने का इशारा किया गया. लेकिन दोनो पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम की ओर से पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर वहीं गिर गए और एक बदमाश की ओर से पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया.
पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई: पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान दिल्ली के गाजीपुर निवासी अमन पाल के रूप में हुई है. अमन के कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है. दूसरे बदमाश को घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान दिल्ली के मयूर विहार निवासी राज चौहान के रूप में हुई है. दोनों बदमाशों ने कुछ दिन पहले सेक्टर-24 थानाक्षेत्र से एक बाइक चोरी की थी. दोनों के पास से वही बाइक बरामद हुई है. दोनों बदमाश दो पहिया वाहन की चोरी करने की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
एडीसीपी नोएडा का बयान: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ही शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले स्थान पर खड़ी मोटरसाइकिल की रेकी करने के बाद चोरी करते हैं. घायल बदमाश अमन के खिलाफ दिल्ली और नोएडा के अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. वहीं उसके साथी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली है. दोनों के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.