नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के बाद सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है. जहां एक तरफ पार्टी के प्रत्याशी जहां स्टार प्रचारकों के साथ मैदान में उतर रहे हैं, वहीं उम्मीदवार नामांकन भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आतिशी ने नामांकन रैली निकाली, लेकिन नामांकन नहीं भर पाई. अब कल नामांकन करेगी. देरी की वजह से उन्हें नामांकन दाखिल करने में दिक्कत हुई. नामांकन से पहले उन्होंने कालकाजी मंदिर और गिरिनगर स्थित गुरुद्वारे में शीश नवाया. उनके साथ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी नजर आए.
रैली के दौरान उन्होंने कहा, मैंने अपनी नामांकन रैली शुरू कर दी है. कालकाजी के कोने-कोने से लोग मेरा समर्थन करने आए हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि अगर कोई काम हुआ है तो आम आदमी पार्टी ने किया है. आज जो उत्साह दिख रहा है उसका कारण आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का काम है. ये काम की राजनीति है. दूसरी तरफ बीजेपी की राजनीति है जो सिर्फ गाली देती है और आम आदमी पार्टी काम के आधार पर वोट मांगती है.
#WATCH | Delhi CM and AAP candidate from the Kalkaji Assembly constituency, Atishi offers prayers at the Kalkaji Temple pic.twitter.com/IqrUzMFYuA
— ANI (@ANI) January 13, 2025
#DelhiElection2025 | Delhi CM and AAP candidate from the Kalkaji Assembly constituency, Atishi says, " ...i have started my nomination rally. today people from every corner of kalkaji have come to support me, because they know that if any work has been done, it has been done by… https://t.co/ApJB0rYQXi pic.twitter.com/cl9eKITmI4
— ANI (@ANI) January 13, 2025
वहीं आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, मैं बहुत खुश हूं क्योंकि वह मेरी छोटी बहन की तरह हैं. पिछली बार भी मैंने उनके नामांकन में हिस्सा लिया था. पिछले 5 चुनौतियों और संघर्षों भरे साल रहे. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं कि अगले पांच साल सफलता से भरे रहें. आज दिल्ली के लोगों के दिलों में शिक्षा एक बड़ा मुद्दा है. चुनाव प्रचार के दौरान हम ऐसे लोगों से मिलते हैं जो हमें बताते हैं कि उनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं. हमने दिल्ली के लोगों के लिए ईमानदारी से काम किया है. हमने उनसे चुनाव लड़ने के लिए फंड मांगा है. मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मुझे जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये मिल गए हैं. यह राशि देशभर से करीब 350 लोगों ने दान की है.
#WATCH | Delhi | On Delhi elections & nomination filing by CM & party leader Atishi, AAP leader Manish Sisodia says, " i am very happy as she is like my younger sister. last time too, i took part in her nomination. the last 5 years were filled with challenges and struggles. i… pic.twitter.com/Zv0jPokDe7
— ANI (@ANI) January 13, 2025
जानकारी के मुताबिक, रैली गिरी नगर गुरुद्वारा से शुरू होकर महाराजा अग्रसेन मार्ग, गुरु रविदास मार्ग (गुरुद्वारा गली नं.1), गुरु रविदास मार्ग (हनुमान मंदिर गली न.13), नवजीवन कैंप मस्जिद, बाबा फतेह सिंह मार्ग, शहीद राजीव गांधी कॉलोनी (ट्रांजिट कैंप), सी-लाल चौक मां आनंद माई मार्ग पर खत्म होगी.
I am truly overwhelmed by the incredible response to my crowdfunding campaign on Day 1. Over 335 well-wishers have come forward to contribute 17+ lakhs to the #DonateForAtishi campaign.
— Atishi (@AtishiAAP) January 12, 2025
This huge success is a reflection of people’s unwavering faith in the Aam Aadmi Party’s… pic.twitter.com/d77QMhN5Ei
10 घंटे में जुटाए 17 लाख: इससे पहले सीएम आतिशी ने क्राउडफंडिंग कैंपेन शुरू किया था, जिसके तहत उन्होंने लोगों से समर्थन की अपील की थी. उन्होंने बताया था कि चुनाव अभियान के लिए उन्हें 40 लाख रुपये की जरूरत है. इसके लिए उन्होंने पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट भी जारी की थे. बाद में X के माध्यम से उन्होंने बताया था, 'मैं वास्तव में पहले दिन अपने क्राउडफंडिंग अभियान को मिली अविश्वसनीय प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं. 335 से अधिक शुभचिंतक अभियान में 17 लाख से अधिक का योगदान देने के लिए आगे आए. यह बड़ी सफलता आम आदमी पार्टी की स्वच्छ, ईमानदार और परिवर्तनकारी राजनीति में लोगों के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है. प्रचार-प्रसार करके गति को जारी रखें.
यह भी पढ़ें-
मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुरू किया क्राउड फंडिंग कैंपेन