उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी नगर पालिका ने बंद किया हैम्पटन कोर्ट स्कूल वाला मार्ग, परेशान हुए लोग, जानें कारण - HAMPTON COURT SCHOOL ROAD MUSSOORIE

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने कहा मालरोड पर प्रतिबंध के बाद लोग हैम्पटन कोर्ट मार्ग से करते थे प्रवेश, इसलिए लगाई चेन

HAMPTON COURT SCHOOL ROAD MUSSOORIE
मसूरी हैम्पटन कोर्ट स्कूल मार्ग पर लगी चेन (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 21, 2024, 1:43 PM IST

मसूरी: नगर पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी हैम्पटन कोर्ट स्कूल जाने वाला मार्ग शाम के समय चेन लगाकर बंद कर दिया गया. इससे स्थानीय लोगों ओर छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नगर पालिका के कर्मचारियों ने बताया कि अधिशासी अधिकारी द्वारा हैम्पटन कोर्ट स्कूल के रास्ते को शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक बंद करने के निर्देश दिये गए हैं. इसको लेकर हैम्पटन कोर्ट स्कूल के रास्ते पर चेन लगा दी गई है.

मसूरी नगर पालिका ने मार्ग किया बंद: पालिका कर्मचारियों ने बताया कि मालरोड पर शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रहता है. इसके बावजूद कई लोग हैम्पटन कोर्ट मार्ग से होते हुए मालरोड पर एंट्री करते थे. इससे मालरोड में अव्यवस्था के साथ पैदल चलने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पडता था. इस पर रोक लगाने के लिये अधिशासी अधिकारी द्वारा हैम्पटन कोर्ट मार्ग पर चेन लगाकर बंद करवा दिया गया है.

हैम्पटन कोर्ट स्कूल वाले मार्ग पर लगाई चेन: हालांकि इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्थानीय निवासियों ने कहा कि नगर पालिका द्वारा बिना सोचे समझे एकाएक शाम को हैम्पटन कोर्ट मार्ग पर चेन लगा दी गई. इससे सभी लोगों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई. उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा बिना जनता को बताये बेवजह के निर्णय ले रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. स्थानीय निवासियों ने कहा कि बच्चों के परीक्षा शुरू हो गई हैं. बच्चे शाम के समय हैम्पटन कोर्ट मार्ग से ट्यूशन पढ़ने गए थे. वह जब वापस आये तो मार्ग चेन से बंद कर दिया गया था. इससे उनको अपने घर लौटने में परेशानी हुई और कई किलामीटर एक्सट्रा चलना पड़ा.

अधिशासी अधिकारी ने क्या कहा: नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने कहा कि मालरोड को व्यवस्थित किया जाने को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. परन्तु कई लोगों द्वारा हैम्पटन कोर्ट से प्रतिबंधित समय पर दोपहिया वाहनों को माल रोड में प्रवेश कराया जा रहा था. इससे मालरोड की व्यवस्था खराब हो रही थी. इससे मालरोड पर घूमने वाले लोगों को भी भारी परेशानी हो रही थी.

एसडीएम मसूरी के निर्देश के बाद हैम्पटन कोर्ट मार्ग पर चेन लगाई गई है. उन्होंने कहा कि जल्द चेन को हटाकर बोलाट लगाये जाएंगे, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details