ETV Bharat / state

गजब! सरकारी कामों में करीब ₹130 करोड़ की हेराफेरी! आधा दर्जन मुकदमे दर्ज - UTTARAKHAND SCAM

पर्यटन विभाग, आईटीआई, दून मेडिकल कॉलेज समेत अन्य सरकारी परियोजनाओं के धनराशि में गड़बड़झाला, नेहरू कॉलोनी थाने में 6 मुकदमे दर्ज

Nehru Colony Police Station
नेहरू कॉलोनी थाना (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 23, 2025, 5:10 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 5:29 PM IST

देहरादून: उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने पर्यटन विभाग, आईटीआई, दून मेडिकल कॉलेज समेत अन्य सरकारी परियोजनाओं में पैसों की हेराफेरी, निर्माण कार्यों में गड़बड़ी और धन के दुरुपयोग के मामलों में 6 मुकदमे दर्ज किए हैं. बताया जा रहा है कि साल 2012 से 2018 के बीच करीब 130 करोड़ की वित्तीय अनियमितताएं एवं गबन किया गया है.

अपर परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार मलिक ने दर्ज कराए मुकदमे: दरअसल, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम इकाई 1 के अपर परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार मलिक ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि साल 2018-19 से पहले वित्तीय अनियमितता और गबन से संबंधित मामलों में विभागीय जांच कराई गई. जिसमें पाया गया करोड़ों रुपए के गबन और अनियमितता हुई है. जिस पर उन्होंने नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमे दर्ज कराए हैं.

कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखंड में 15 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण एसपीए योजना के अंतर्गत ग्राहक की ओर से 15 संस्थानों के लिए एकमुश्त 1517.50 लाख रुपए धन अवमुक्त किया गया. जिसमें 6 संस्थान बसुकेदार, चिरबटिया, बडावे, थल, गंगोलीहाट और कठपुडिया छीना (ये संस्थान भूमि उपलब्ध न होने के कारण शुरू नहीं हो पाए) के लिए 600.16 लाख रुपए की धनराशि जारी की गई, लेकिन आईयूटी के माध्यम से धनराशि को अन्य विभागों के कार्यों पर व्यय कर दिया गया है, जिसका समायोजन वर्तमान तक नहीं हो पाया है.

जिस पर नेहरू कॉलोनी थाने में शिव आसरे शर्मा तत्कालीन परियोजना प्रबंधक (अतिरिक्त महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त), प्रदीप कुमार शर्मा तत्कालीन परियोजना प्रबंधक (अतिरिक्त महाप्रबन्धक के पद से सेवानिवृत्त), वीरेंद्र कुमार सहायक लेखाधिकारी स्तर 2 (बर्खास्त एवं सेवानिवृत्त) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

वहीं, डिजास्टर रिलीफ सेंटर्स के निर्माण कार्य के लिए भूमि प्राप्त हुए बिना ग्राहक से मिले धनराशि 428.00 लाख रुपए गबन और वित्तीय अनियमितताएं पर प्रदीप कुमार शर्मा एवं वीरेंद्र कुमार रवि के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

उत्तराखंड पयर्टन विभाग के निर्माण कार्य बिना सेंटेज के कराए जाने पर 159.85 लाख रुपए का गबन एवं वित्तीय अनियमितताएं पर शिव आसरे शर्मी, प्रदीप कुमार शर्मा और राम प्रकाश गुप्ता के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

आरोप है कि अपने दायित्वों का निर्वहन न करते हुए अनुचित लाभ पहुंचाने की नीयत से 10,971.65 लाख धनराशि का गबन और वित्तीय अनियमितताएं किया गया. जिस पर शिव आसरे शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, राम प्रकाश गुप्ता और वीरेंद्र कुमार रवि के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल देहरादून के ओपीडी ब्लॉक में कार्य के दौरान अनुचित लाभ पहुंचाने की नीयत से 993.00 लाख की धनराशि गबन करने पर आरोपी सतीश कुमार उपाध्याय के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.

आरोपियों ने बैकअप एनर्जी प्रोजेक्ट, एबीसी कंडक्टर बिछाने एवं स्ट्रीट लाइट इंफ्रास्ट्रक्चर का पुनरुद्धार के निर्माण में कार्य अनुचित लाभ पहुंचाने की नीयत से 562.785 लाख रुपए धनराशि का गबन किया. ऐसे में वित्तीय अनियमितताएं करने पर प्रदीप कुमार शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

इन मामलों में विस्तृत जांच की जा रही है. संबंधित विभागों के अधिकारियों और ठेकेदारों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है. अगर जांच में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी मामले साल 2018-19 से पहले के हैं. सभी मामलों में विस्तृत विभागीय जांच पूरी होने पर करीब 130 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितताएं और गबन किया गया है. - संजीत कुमार, थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने पर्यटन विभाग, आईटीआई, दून मेडिकल कॉलेज समेत अन्य सरकारी परियोजनाओं में पैसों की हेराफेरी, निर्माण कार्यों में गड़बड़ी और धन के दुरुपयोग के मामलों में 6 मुकदमे दर्ज किए हैं. बताया जा रहा है कि साल 2012 से 2018 के बीच करीब 130 करोड़ की वित्तीय अनियमितताएं एवं गबन किया गया है.

अपर परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार मलिक ने दर्ज कराए मुकदमे: दरअसल, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम इकाई 1 के अपर परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार मलिक ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि साल 2018-19 से पहले वित्तीय अनियमितता और गबन से संबंधित मामलों में विभागीय जांच कराई गई. जिसमें पाया गया करोड़ों रुपए के गबन और अनियमितता हुई है. जिस पर उन्होंने नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमे दर्ज कराए हैं.

कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखंड में 15 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण एसपीए योजना के अंतर्गत ग्राहक की ओर से 15 संस्थानों के लिए एकमुश्त 1517.50 लाख रुपए धन अवमुक्त किया गया. जिसमें 6 संस्थान बसुकेदार, चिरबटिया, बडावे, थल, गंगोलीहाट और कठपुडिया छीना (ये संस्थान भूमि उपलब्ध न होने के कारण शुरू नहीं हो पाए) के लिए 600.16 लाख रुपए की धनराशि जारी की गई, लेकिन आईयूटी के माध्यम से धनराशि को अन्य विभागों के कार्यों पर व्यय कर दिया गया है, जिसका समायोजन वर्तमान तक नहीं हो पाया है.

जिस पर नेहरू कॉलोनी थाने में शिव आसरे शर्मा तत्कालीन परियोजना प्रबंधक (अतिरिक्त महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त), प्रदीप कुमार शर्मा तत्कालीन परियोजना प्रबंधक (अतिरिक्त महाप्रबन्धक के पद से सेवानिवृत्त), वीरेंद्र कुमार सहायक लेखाधिकारी स्तर 2 (बर्खास्त एवं सेवानिवृत्त) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

वहीं, डिजास्टर रिलीफ सेंटर्स के निर्माण कार्य के लिए भूमि प्राप्त हुए बिना ग्राहक से मिले धनराशि 428.00 लाख रुपए गबन और वित्तीय अनियमितताएं पर प्रदीप कुमार शर्मा एवं वीरेंद्र कुमार रवि के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

उत्तराखंड पयर्टन विभाग के निर्माण कार्य बिना सेंटेज के कराए जाने पर 159.85 लाख रुपए का गबन एवं वित्तीय अनियमितताएं पर शिव आसरे शर्मी, प्रदीप कुमार शर्मा और राम प्रकाश गुप्ता के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

आरोप है कि अपने दायित्वों का निर्वहन न करते हुए अनुचित लाभ पहुंचाने की नीयत से 10,971.65 लाख धनराशि का गबन और वित्तीय अनियमितताएं किया गया. जिस पर शिव आसरे शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, राम प्रकाश गुप्ता और वीरेंद्र कुमार रवि के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल देहरादून के ओपीडी ब्लॉक में कार्य के दौरान अनुचित लाभ पहुंचाने की नीयत से 993.00 लाख की धनराशि गबन करने पर आरोपी सतीश कुमार उपाध्याय के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.

आरोपियों ने बैकअप एनर्जी प्रोजेक्ट, एबीसी कंडक्टर बिछाने एवं स्ट्रीट लाइट इंफ्रास्ट्रक्चर का पुनरुद्धार के निर्माण में कार्य अनुचित लाभ पहुंचाने की नीयत से 562.785 लाख रुपए धनराशि का गबन किया. ऐसे में वित्तीय अनियमितताएं करने पर प्रदीप कुमार शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

इन मामलों में विस्तृत जांच की जा रही है. संबंधित विभागों के अधिकारियों और ठेकेदारों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है. अगर जांच में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी मामले साल 2018-19 से पहले के हैं. सभी मामलों में विस्तृत विभागीय जांच पूरी होने पर करीब 130 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितताएं और गबन किया गया है. - संजीत कुमार, थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 23, 2025, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.