रामनगर: समाज में आज भी कई गरीब परिवार अपनी बेटियों की शादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वहीं रामनगर के कुछ युवा समाज में मिसाल पेश कर रहे हैं. 'सौभाग्यवती भव: फर्स्ट स्टेप एन बी प्राउड' संस्था के इन युवाओं ने पिछले 5 वर्षों से एक नई पहल की है. जिसके तहत अब तक 23 कन्याओं का विवाह पूरी विधि-विधान से कराया जा चुका है.
संस्था से जुड़े सौरभ मित्तल, रोहित मित्तल, विकास अग्रवाल, रोहित मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, पुलकित माहेश्वरी,आदित्य बेलवाल और अन्य युवाओं की यह पहल न सिर्फ रामनगर, बल्कि पूरे नैनीताल जिले के लिए प्रेरणादायक बन गई है. ये युवा निस्वार्थ भाव से गरीब परिवारों की बेटियों की शादी करवा रहे हैं और उन्हें एक बेहतर भविष्य देने का कार्य कर रहे हैं.
संस्था के युवाओं ने अब छठी बार इस नेक कार्य को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. आगामी 2 मार्च को 5 और कन्याओं का विवाह पूरे विधि-विधान से संपन्न कराने जा रहे हैं. यह आयोजन ना सिर्फ एक सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन है, बल्कि समाज में प्रेम, सहयोग और सेवा का संदेश भी दे रहा है.
संस्था द्वारा प्रत्येक विवाह में वर-वधू के लिए संपूर्ण विवाह सामग्री, परिधान, आभूषण और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाता है. विवाह समारोह को भव्य और पारंपरिक रूप से संपन्न करने के लिए धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन किया जाता है, जिससे कन्याओं को सम्मानपूर्वक विदा किया जा सके.
संस्था के सदस्यों का कहना है कि वे इस कार्य को आगे भी जारी रखना चाहते हैं और इसके लिए समाज के हर सक्षम व्यक्ति को आगे आना चाहिए. वे इस पहल में सहयोग करने के लिए स्थानीय लोगों और समाजसेवियों से अपील कर रहे हैं, ताकि किसी भी निर्धन परिवार की बेटी बिना विवाह के ना रह जाए.
ये भी पढ़ें-