ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर 'महाभारत', दबंगों ने परिवार को बेरहमी से पीटा, जमकर चले लाठी डंडे - LAND DISPUTE IN RISHIKESH

डोईवाला में जमीनी विवाद में दबंगों ने एक ही परिवार के चार लोगों के साथ मारपीट की है.

LAND DISPUTE IN RISHIKESH
दबंगों ने की दो भाइयों और दो महिलाओं की लाठी डंडों से पिटाई (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 23, 2025, 5:37 PM IST

ऋषिकेश: डोईवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली जौली गांव में दर्जनों दबंगों ने विवादित जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है. ट्रैक्टर ट्राली से संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास भी किया है. रोकने पर दबंगों ने दो सगे भाइयों और सास-बहू को लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत देकर आठ हमलावरों के खिलाफ नामजद और 25 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है की जांच पूरी करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

डोईवाला थाना पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक बिजली जौली गांव में नकुल तोमर की एक जमीन है. जिसका विवाद कोर्ट में चल रहा है, लेकिन इस भूमि पर कुछ दबंग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. 21 फरवरी को दो दर्जन से अधिक दबंग जमीन पर पहुंचे और कब्जा करने की कोशिश करने लगे. वहीं, जब दबंगों को कब्जा करने से रोका गया तो उन्होंने नकुल तोमर और उसके भाई पीयूष तोमर पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.

जमीनी विवाद को लेकर 'महाभारत' (video-ETV Bharat)

बीच बचाव में आई नंदिता तोमर और प्रमिला देवी को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा और दोनों महिलाओं के साथ मारपीट की. इस दौरान जमीन पर कोर्ट में चल रहे विवाद से संबंधित लगे बोर्ड को भी दबंगों ने तोड़ दिया. इस घटना में नंदिता तोमर और प्रमिला देवी घायल हुई हैं, जबकि दोनों भाइयों को भी हल्की चोटें आई हैं. वहीं, डोईवाला के थाना प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जांच पूरी कर जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

land dispute in Rishikesh
पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी शिकायत (फोटो- पीड़ित परिवार)
land dispute in Rishikesh
पीड़ित परिवार का आवेदन पत्र (फोटो- पीड़ित परिवार)

ये भी पढ़ें-

ऋषिकेश: डोईवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली जौली गांव में दर्जनों दबंगों ने विवादित जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है. ट्रैक्टर ट्राली से संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास भी किया है. रोकने पर दबंगों ने दो सगे भाइयों और सास-बहू को लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत देकर आठ हमलावरों के खिलाफ नामजद और 25 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है की जांच पूरी करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

डोईवाला थाना पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक बिजली जौली गांव में नकुल तोमर की एक जमीन है. जिसका विवाद कोर्ट में चल रहा है, लेकिन इस भूमि पर कुछ दबंग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. 21 फरवरी को दो दर्जन से अधिक दबंग जमीन पर पहुंचे और कब्जा करने की कोशिश करने लगे. वहीं, जब दबंगों को कब्जा करने से रोका गया तो उन्होंने नकुल तोमर और उसके भाई पीयूष तोमर पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.

जमीनी विवाद को लेकर 'महाभारत' (video-ETV Bharat)

बीच बचाव में आई नंदिता तोमर और प्रमिला देवी को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा और दोनों महिलाओं के साथ मारपीट की. इस दौरान जमीन पर कोर्ट में चल रहे विवाद से संबंधित लगे बोर्ड को भी दबंगों ने तोड़ दिया. इस घटना में नंदिता तोमर और प्रमिला देवी घायल हुई हैं, जबकि दोनों भाइयों को भी हल्की चोटें आई हैं. वहीं, डोईवाला के थाना प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जांच पूरी कर जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

land dispute in Rishikesh
पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी शिकायत (फोटो- पीड़ित परिवार)
land dispute in Rishikesh
पीड़ित परिवार का आवेदन पत्र (फोटो- पीड़ित परिवार)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.