झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में चालान कटवाने को लेकर लगी लंबी लाइन, बीजेपी ने कहा-आम जनता का हो रहा दोहन - BIKE CHALLANED IN GARHWA

गढ़वा में वाहन चेकिंग अभियान को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बीजेपी ने पूरे अभियान को साजिश करार दिया है.

BIKE CHALLANED IN GARHWA
बाइक का चालान कटनावे की लंबी लाईन. बीजेपी ने सौंपा ज्ञापन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2025, 4:19 PM IST

गढ़वा: जिले में इन दिनों जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है. जिसमें अब तक सैकड़ों दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि सड़क दुर्घटना में किसी की जान न जाए. इसके साथ ही सैकड़ों बाइक का चालान भी काटा गया है. वहीं इस वाहन चेकिंग और चालान काटने की प्रक्रिया को विपक्षी पार्टी द्वारा सरकार की साजिश बताया जा रहा है.


फाइन भरने के लिए दफ्तर में लग रही लाइन, करना पड़ रहा है घंटों इंतजार

जिला समाहरणालय के परिवहन विभाग में दो पहिया वाहन चालकों की लंबी लाइन लगी हुई है. घंटों इंतजार के बाद वाहन मालिक अपना-अपना चालान जमा कर अपनी-अपनी गाड़ियों को थाना से छुड़वा रहे हैं. जिले में एक-एक वाहन से हजार से लेकर दस हजार तक के फाइन वसूले जा रहे हैं. जिसे लेकर आम लोगों में काफी नाराजगी है. वाहन मालिकों ने कहा कि सिर्फ हेलमेट नहीं था, इसलिए पकड़ लिया गया है. हमलोग दूर-दूर से गढ़वा सिर्फ चालान कटवाने आये हुए हैं और लाइन में खड़े होकर परेशान हो रहे हैं.

बाइक का चालान कटवाने के लिए लोगों की भीड़ (ईटीवी भारत)


चेकिंग के विरोध में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिले में वाहन चेकिंग के नाम पर आम जनता का दोहन हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक-एक गाड़ी पर पांच से दस हजार तक फाइन लग रहा है. जिससे आम लोगों में काफी आक्रोश है और भाजपा भी इसका विरोध करती है. इस मौके पर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने गढ़वा जिला उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय और परिवहन पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा.

विधायक प्रतिनिधि डॉ लाल मोहन ने मेराल में प्रशासन द्वारा वाहन जांच के दौरान लोगों को हो रही समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा. जिसमें उन्होंने कहा कि मेराल कृषि बहुल क्षेत्र है. जहां लोकल स्तर पर लोगों का आना जाना लगा रहता है. साथ ही थाना के पास फ्लाइओवर निर्माण कार्य चल रहा है. जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसका समाधान किया जाए.


बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के मांग पत्र के आलोक में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक ने समस्या के समाधान का भरोसा दिया है. प्रशासनिक स्तर से मामले का समाधान जल्द किया जाएगा. साथ ही डॉ लाल मोहन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंईयां सम्मान योजना की राशि उपलब्ध कराने को लेकर यह मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-बाइकर्स सावधान! साइलेंसर के साथ छेड़छाड़ किया तो कटेगा 5000 का फाइन, जाना पड़ सकता है जेल

वाहन मालिक सावधान! रांची में घर में खड़ी कार-बाइक का भी कट रहा ट्रैफिक चालान, लोग हो रहे परेशान

हजारीबाग ट्रैफिक पुलिस ने 2024 में कितना चालान काटा, किन-किन से फाइन किया वसूल, यहां जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details