उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में दो किशोरियों को भगा ले गया नाई, गरमाया माहौल, सड़कों पर उतरे लोग, बंद का किया ऐलान

Pithoragarh Barber Abscond Girl पिथौरागढ़ जिले के जौलजीबी में नाई की दुकान में काम करने वाले समुदाय विशेष के युवक पर दो किशोरियों को भगाने का आरोप लगा है. जैसे ही इसकी भनक लोगों को लगी तो सड़क पर उतर गए और जमकर प्रदर्शन किया. हालांकि, दोनों किशोरियों को बरामद कर लिया गया है. वहीं, आरोपी युवक को पुलिस खोज रही है.

People Protest Over Absconding of two Girls
सड़कों पर उतरे लोग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 4, 2024, 8:01 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 10:18 PM IST

पिथौरागढ़:धारचूला कोतवाली क्षेत्र में दो किशोरियों को भगाने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और सड़कों पर उतर गए. लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. आरोपी युवक समुदाय विशेष का बताया जा रहा है. जो इन किशोरियों को भगाकर बरेली ले गया था. फिलहाल, पुलिस ने दोनों किशोरियों को बरामद कर लिया है. जबकि, आरोपी युवक फरार चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, धारचूला के जौलजीबी में नाई की दुकान में काम करने वाला उत्तर प्रदेश के बरेली का युवक धारचूला से दो नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर भगा ले गया. जिससे माहौल गरमा गया. मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिगों को बरामद कर लिया है. जबकि, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई है.

पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि धारचूला के एक गांव निवासी हाईस्कूल की 15 वर्षीय दो छात्राएं एक फरवरी को अचानक लापता हो गई थीं. परिजनों ने तीन फरवरी को धारचूला पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि दोनों किशोरियों को जौलजीबी में नाई की दुकान में काम करने वाला समुदाय विशेष का युवक बहला फुसलाकर बरेली ले गया है.

वहीं, पुलिस टीम बरेली पहुंची और दोनों किशोरियों को बरामद कर लिया है. जबकि, आरोपी युवक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया. इधर, रविवार को जैसे ही इस घटना का पता धारचूला में लोगों को चला तो आक्रोशित हो गए. व्यापारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

"दोनों नाबालिगों को बरामद कर लिया गया है. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. नाबालिगों को बरामद कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर बयान दर्ज कर लिया गया है. अब मेडिकल परीक्षण की कार्रवाई की जा रही है." -परवेज अली, पुलिस क्षेत्राधिकारी धारचूला

Last Updated : Feb 4, 2024, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details