देहरादून: उत्तराखंड के नगर निगमों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. देहरादून के नगर निगम में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. जहां मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल को 1,05,095 वोटों से हराया और मेयर सीट कब्जाया. यह देहरादून नगर निगम में अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. बाकी निगमों में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई. वहीं, नगर निगमों में मिली हार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
क्या बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए आत्ममंथन का दौर है. नगर निगमों से कांग्रेस पार्टी को काफी उम्मीदें थी. उनका मानना था कि निगमों में रहने वाले शहरवासी साधन संपन्न, पढ़े लिखे होने के साथ ही वेल ऑफ हैं. उन्हें ये भी उम्मीद थी कि जनता को महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश होगा.
करन माहरा ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड 9 हिमालयी राज्यों में महिला अपराध के मामलों में पहले पायदान पर है. इसके अलावा उन्हें लगता था कि शहरी क्षेत्र के रहने वाले लोग प्रदेश में हुए भर्ती घोटाले को लेकर भी जागरूक होंगे. उसके बावजूद उम्मीद के विपरीत चुनावी परिणाम आए हैं.
उन्होंने कहा कि इतने गंभीर मुद्दे होने के बावजूद जनता को इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, जो कांग्रेस के लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी चिंता का विषय है. गौर हो कि उत्तराखंड के 11 नगर निगमों में कांग्रेस बुरी तरह से हारी है. कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई. जबकि, एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी ने जीती है.
ये भी पढ़ें-
- देहरादून मेयर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के सिर सजा ताज, निगम चुनाव के इतिहास में सबसे बड़ी जीत
- रुड़की नगर निगम में बीजेपी की बंपर जीत, अनीता देवी बनीं पहली महिला मेयर, ये मिथक भी तोड़ा
- अल्मोड़ा मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी अजय वर्मा की बंपर जीत, कहा- अपने हर वादे करूंगा पूरे
- काशीपुर नगर निगम मेयर पद पर खिला कमल, बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली ने हासिल की जीत
- रुद्रपुर नगर निगम में बीजेपी ने लगाई जीत की 'हैट्रिक', 12 हजार वोटों से जीते विकास शर्मा