बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सिवान उत्पाद विभाग ही बेच रहा शराब', पटना मद्य निषेध की टीम की छापेमारी से हड़कंप - Raid In Siwan Excise Office - RAID IN SIWAN EXCISE OFFICE

RAID IN SIWAN: सिवान उत्पाद विभाग द्वारा शराब बेचने की शिकायत मिलने के बाद पटना मद्य निषेध की टीम ने जिले में छापेमारी की. इस दौरान सिवान उत्पाद विभाग के अधिकारी और कर्मियों से गहणनता से पूछताछ की गयी. पढ़ें पूरी खबर.

सिवान उत्पाद विभाग में मध्य निषेद विभाग की छापेमारी
सिवान उत्पाद विभाग में मध्य निषेद विभाग की छापेमारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 4, 2024, 1:00 PM IST

सिवान उत्पाद विभाग में मध्य निषेद विभाग की छापेमारी (ETV Bharat)

सिवानःबिहार में शराबबंदी के 8 साल हो गए लेकिन अब तक इसपर पूरी तरह से पाबंदी नहीं लग सकी. पुलिस प्रशासन की ओर से इतनी सख्ती के बावजूद राज्य में धड़ल्ले से बड़े पैमाने परशराब की तस्करी होती है. कई बार यह भी शिकायत मिली है कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से राज्य में शराब की तस्करी और बिक्री की जा रही है.

अधिकारियों और कर्मियों से पूछताछः हाल में सिवान उत्पाद विभाग के द्वारा जिले में देसी-विदेशी शराब बेचने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत मिलने के बाद पटना मद्य निषेध की टीम ने सिवान उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान उत्पाद विभाग के अधिकारी और कर्मियों से गणनता से पूछताछ की गयी. पटना मद्य निषेध की टीम के द्वारा छापेमारी से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा रहा.

मद्य निषेध विभाग को मिली थी शिकायतः छापेमारी करने के लिए आयी टीम के अधिकारी आदित्य कुमार ने इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात के द्वारा शिकायत की गयी थी कि उत्पाद विभाग सिवान के द्वारा देसी-विदेशी शराब बेची जा रही है. इसी शिकायत के बाद विभाग के अधिकारी और कर्मियों से पूछताछ की जा रही है.

चेकपोस्टों की होगी जांचः आदित्य कुमार ने बताया कि जरूरत पड़ी तो बिहार के बॉर्डक इलाके गुठनी के श्रीकलपुर, मैरवा के धरनी, छापर स्याही पुल, दरौली और नौतन सहित सीमा स्थित चेकपोस्टों की जांच की जाएगी. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान सिवान उत्पाद विभाग अधीक्षक अविनाश कुमार नहीं थे.

"सिवान में उत्पाद अधीक्षक और अधिकारियों के मिलीभगत से विदेशी और देसी शराब बेचने की शिकायत मिली थी. हम लोग जांच करने आये हैं. अभी कुछ कहना जल्द बाजी होगी. जांच की जा रही है. इसके बाद मामला स्पष्ट होगा."-आदित्य कुमार, अधिकारी, मद्य निषेद टीम

यह भी पढ़ेंःशराब ले जा रही कार में बस ने मारी टक्कर, हादसे में घायल को तड़पता छोड़कर शराब लूटने लगे ग्रामीण, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details