सिवानःबिहार में शराबबंदी के 8 साल हो गए लेकिन अब तक इसपर पूरी तरह से पाबंदी नहीं लग सकी. पुलिस प्रशासन की ओर से इतनी सख्ती के बावजूद राज्य में धड़ल्ले से बड़े पैमाने परशराब की तस्करी होती है. कई बार यह भी शिकायत मिली है कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से राज्य में शराब की तस्करी और बिक्री की जा रही है.
अधिकारियों और कर्मियों से पूछताछः हाल में सिवान उत्पाद विभाग के द्वारा जिले में देसी-विदेशी शराब बेचने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत मिलने के बाद पटना मद्य निषेध की टीम ने सिवान उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान उत्पाद विभाग के अधिकारी और कर्मियों से गणनता से पूछताछ की गयी. पटना मद्य निषेध की टीम के द्वारा छापेमारी से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा रहा.
मद्य निषेध विभाग को मिली थी शिकायतः छापेमारी करने के लिए आयी टीम के अधिकारी आदित्य कुमार ने इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात के द्वारा शिकायत की गयी थी कि उत्पाद विभाग सिवान के द्वारा देसी-विदेशी शराब बेची जा रही है. इसी शिकायत के बाद विभाग के अधिकारी और कर्मियों से पूछताछ की जा रही है.