बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू यादव करेंगे वफ्फ कब्रिस्तान अधिकार यात्रा, जानें क्या है पूरा शेड्यूल - PAPPU YADAV - PAPPU YADAV

WAQF AND KABRISTAN ADHIKAR YATRA: इन दिनों आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा कर रहे हैं तो पूर्णिया सांसद पप्पू यादव वक्फ और कब्रिस्तान अधिकार यात्रा पर निकलेंगे. इस यात्रा की वजह क्या है और क्या है पूरा शेड्यूल, आप भी जानिए,

पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 5:20 PM IST

वक्फ-कब्रिस्तान अधिकार यात्रा करेंगे पप्पू (ETV BHARAT)

बिहारः 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में अब यात्राओं वाली पॉलिटिक्स शुरू हो गयी है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 10 सितंबर से कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर हैं तो अब पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादवभी 29 सितंबर से यात्रा पर निकल रहे हैं. पप्पू यादव ने इस यात्रा को नाम दिया है वक्फ और कब्रिस्तान अधिकार यात्रा.

सीमांचल से शुरुआत, पटना में समापनः 29 सितंबर से शुरू हो रही यात्रा को लेकर सांसद पप्पू यादव ने पटना में बताया कि हमारी यात्रा का नाम वफ्फ कब्रिस्तान अधिकार यात्रा होगा और इसकी शुरुआत 29 सितंबर से सीमांचल में होगी, जबकि पटना के गांधी मैदान में यात्रा का समापन होगा.

"पहले दिन 29 सितंबर को अररिया, 30 तारीख को किशनगंज, 31 को कटिहार कोसी सीमांचल होते हुए पटना के गांधी मैदान तक यह यात्रा आएगी.सुन्नी वफ्फ बोर्ड कमेटी के सारे मेंबर से हम बात कर रहे हैं.इमार-ए शरिया से लेकर इस्लामी संगठन जो भी हैं उनसे मेरी बातचीत हुई है"-पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

'सभी को मिलनी चाहिए धार्मिक आजादी':पप्पू यादव ने कहा कि वफ्फ बोर्ड का कानून जो आया यह काला कानून है. यह काला कानून हर धर्म की आजादी पर और लोगों के जीने की आजादी पर हमला है. अब मरने के बाद भी कब्रिस्तान में जाने के लिए सोचना पड़ेगा.

"सारी जमीन उदयोगपति को दे दी जाए इसके हम खिलाफ हैं.वफ्फ कब्रिस्तान का अधिकार को छीनने के हम खिलाफ है. वफ्फ जो बिल्कुल रिलिजन से जुड़ा मामला है जो मुसलमान से जुड़ा मामला नही है .उसके जीवन से जुड़ा मामला है .इन्होंने डिफाइन किया है यह काला कानून है मेरे जीते जी पप्पू यादव के जीते जी लागू नहीं होगा"-पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

तेजस्वी की संवाद यात्रा पर निशानाः पप्पू यादव ने तेजस्वी की कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर भी निशाना साधा और कहा कि चुनाव आते हैं तो लोग कुर्सी पाने के लिए यात्रा पर निकल जाते हैं. बिहार में भी कुर्सी के लिए यात्रा हो रही है. चुनावी साल के पहले बिहार के संदर्भ में कोई मतलब हो ना हो, लेकिन चुनाव से पहले यात्रा जरूर करते हैं.

'बैकडोर से ऐसे-ऐसे देश में नेता आ गये हैं जो संविधान, लोकतत्रं के लिए खतरा हैं.उनकी यात्रा होती है सिर्फ सत्ता, सियासत की कुर्सी के लिए. गरीबों के लिए नहीं होती, किसानों के लिए नहीं होती है उनकी यात्रा.बिहार में सत्ता पक्ष वाले लोग हो चाहे विपक्ष हो चाहे कोई और. उनकी यात्रा जो है वो बिहार की 14 करोड़ जनता की भावनाओं के खिलाफ है."-पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

खास वोट बैंक पर नजर! :2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और पप्पू यादव के बीच शुरू हुई तल्खी अभी भी बरकरार है. तेजस्वी की यात्रा पर पप्पू यादव का ताजा हमला उसी तल्खी का नतीजा है. फिलहाल तेजस्वी की यात्रा पर सवाल खड़े कर रहे पप्पू यादव 29 सितंबर से मुस्लिम बहुल जिलों में वक्फ और कब्रिस्तान अधिकार यात्रा शुरू कर रहे हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि उनकी भी नजर एक खास वोट बैंक पर है.

ये भी पढ़ेंःइमारत-ए-शरिया में वक्फ कानून संशोधन पर बैठक: पप्पू यादव का केंद्र पर निशाना, मुस्लिम विरोधी होने का आरोप - Waqf Amendment Bill 2024

पप्पू यादव बैग में 2 लाख लाए और बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटने लगे, बोले- 'आपका बेटा आ गया' - PAPPU YADAV

ABOUT THE AUTHOR

...view details