पटना : बिहार की पटना हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में स्पष्ट किया कि आईपीसी की धारा 498ए के तहत पक्षों को वैवाहिक जीवन जीने का निर्देश देकर अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती. पत्नी ने अपने पति के विरुद्ध आईपीसी की धारा 498ए/341/323/504/34 एवं दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज कराया था.
'वैवाहिक जीवन जीने का निर्देश देकर अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती' : पटना हाई कोर्ट - Patna High Court
पटना हाईकोर्ट ने वैवाहिक जीवन जीने का निर्देश देकर अग्रिम जमानत के मामले को इनकार दिया. पत्नी ने दहेज निषेध अधिनियम के तहत केस किया हुआ था. इस पर पक्षकार की दलील के बाद पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ने बड़ा निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर-
Published : Feb 19, 2024, 8:46 PM IST
पटना हाई कोर्ट का निर्देश: कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट इस आधार पर अग्रिम जमानत नहीं दे सकता कि पति अपनी पत्नी को ले जाएगा और उसे छह महीने तक अपने साथ रखेगा. छह महीने के बाद, अगर पत्नी को पति के खिलाफ कोई शिकायत नहीं होती है, तो जमानत के आदेश की पुष्टि की जाएगी. पति ने हाई कोर्ट की पीठ के समक्ष अग्रिम जमानत की प्रार्थना की थी. हाई कोर्ट की एक पीठ द्वारा अंतरिम जमानत का आदेश इस शर्त पर दिया गया था कि पक्ष विवाद के सुलह के लिए प्रयास करेंगे.
जस्टिस विवेक चौधरी ने कहा कि ''अग्रिम जमानत के लिए ऐसी कोई शर्त नहीं लगाई जा सकती, जिसमें आरोपी को वास्तविक शिकायतकर्ता के साथ शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन बहाल करने का निर्देश दिया जाए.'' पटाना हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया कि किसी आरोपी को सीआरपीसी की धारा 41(ए) के अनुपालन के बिना आईपीसी की धारा 498ए के तहत अपराध में गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है.
- बिहार में 1 करोड़ 40 लाख पैक्स सदस्यों की सदस्यता पर संकट, इस दिन फिर होगी HC में सुनवाई
- ये भी पढ़ें-पटना में स्लॉटर हाउस खोलने के मामले में कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, 22 मार्च को अगली सुनवाई
- ये भी पढ़ें-'एक ही छत के नीचे 5 स्कूल संचालित', पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट
- ये भी पढ़ें-उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किये जाने के मामले पर HC में दो सप्ताह सुनवाई