पटना:बुधवार को पटना हाईकोर्टने एक अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करते हुए अभियुक्त पति को सीधे कोर्ट से गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया है. जस्टिस पूर्णेंदु सिंह ने मो. इरशाद कुरैशी की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया. अदालत ने कहा कि मुस्लिम कानून के तहत शादी केवल एक करार ही नहीं, बल्कि उससे बढ़कर यह पति और पत्नी के बीच एक पवित्र, रूहानी और अनमोल भावनात्मक जुड़ाव होता है.
बगैर तलाक की थी दूसरी शादी: इरशाद के खिलाफ उसकी पहली पत्नी ने बेतिया स्थित कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोप लगाया था कि उसके पति ने तलाक दिए बगैर और उसकी रजामंदी के खिलाफ दूसरी शादी कर ली है. उसके बाद उसे घर से बाहर भी कर दिया है.
पत्नी से सुलह की कोशिशें नाकाम:अभियुक्त पति की अग्रिम जमानत का मामला सुप्रीम तक पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले पर सुनवाई कर फैसला लेने का आग्रह हाईकोर्ट से किया. उच्च न्यायालय ने सुनवाई करते हुए बार-बार आरोपी पति और उसकी पहली पत्नी को सुलह करने के लिए बुलाया लेकिन इरशाद कई बार भागता रहा.