पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पटना पुस्तक मेला का उद्घाटन करने पहुंचे. उन्होंने ने पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पीपल के पेड़ में पानी डालकर पुस्तक मेला का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे.पटना पुस्तक मेला में देशभर के प्रकाशक जुट चुके हैं.
सीएम ने स्टॉल का किया भ्रमण: उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने पुस्तक मेला में विभिन्न प्रकाशनों द्वारा लगाये गए स्टॉल का जायजा लिया। सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट के तत्वावधान में लगाया गया पटना पुस्तक मेला 6 से 17 दिसम्बर तक चलेगा. पटना पुस्तक मेला में इस बार की थीम 'पेड़, पानी, जिंदगी, पर्यावरण बदलो' रखा गया है.
सीएम नीतीश कुमार ने देखी कई किताब:पुस्तक मेला में लगे स्टॉल पर मौजूद विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की ओर डिटेल जाना कि काउंटर पर लोगों को विभाग की क्या जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा कई प्रकाशकों के स्टॉल पर जाकर भी भ्रमण किया. प्रभात प्रकाशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर कई लोगों ने पुस्तक लिखी है, उनकी पुस्तक एक रैक में नजर आई. अपने ऊपर लिखे गए पुस्तकों को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक नजर में देखा.
किताबें ज्ञानवर्धन करती हैं: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा की बिहार ज्ञान विज्ञान की धरती रही है. कई साहित्यकार और कवि ने राष्ट्रीय क्षितिज पर बिहार के गौरव को बढ़ाया है. उनकी पुस्तकें पुस्तक मेला में दिखाई पड़ती है और पुस्तक के माध्यम से व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता बढ़ती है. विरासत के के साथ-साथ इतिहास और भूगोल की जानकारियां भी हमें जानने को मिलती है.