बारां.छबड़ा क्षेत्र में पारदी गिरोह आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बीती रात क्षेत्र के कोटरा पर ग्राम पंचायत के ग्राम बिदनवास में गिरोह के एक दर्जन से अधिक सदस्यों ने एक किसान के मकान पर धावा बोल दिया. लगभग 3 लाख की रुपए की लूट को अंजाम दिया है. मामले को लेकर छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने अंतरराज्यीय सीमा पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों से की वार्ता है.
छबड़ा डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि मंगलवार रात्रि को पारदी गिरोह के एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटरा पार के ग्राम बिदनवास में ग्रामीण सीताराम यादव पुत्र हरनाम सिंह के मकान पर धावा बोल कर 61 हजार नगदी एवं जेवर (3 लाख अनुमानित) लूट लिए. इस दौरान पारदी गिरोह ने सीताराम यादव पर गुलेल से आंख पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया. घायल किसान को परिजन कोटा चिकित्सालय में इलाज के लिए लेकर पहुंचे.
पढ़ें:एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 16 साल से फरार अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के सरगना को दबोचा - Tractor Theft Gang Leader Caught
तीतर खेड़ी निवासी भाजपा नेता पराक्रम सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश से लगती हुई अंतरराज्यीय सीमा में इन पारदी गिरोह का आतंक फैला हुआ है. आए दिन ग्रामीणों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. पराक्रम सिंह ने बताया कि 8 दिन पूर्व कराडिया पर निवासी बलराम एवं सत्यनारायण जाट से किसी गिरोह ने मोटरसाइकिल एवं 30 हजार की नकदी लूट ली. तीतर खेड़ी निवासी रूप सिंह एवं रामनाथ सिंह से मोटरसाइकिल मोबाइल एवं नगदी लूट ली गई. ग्राम तीतर खेड़ी निवासी दीपक मेघवाल का पालतू पशु भी इस गिरोह के सदस्य चुरा कर ले गए.
पढ़ें:एटीएम बदलकर नकदी चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में की वारदात - Ajmer Police Arrested Two Accused
सिंघवी ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से की वार्ता: ग्रामीणों ने पारदी गिरोह के आतंक की जानकारी छबड़ा विधायक सिंघवी को देने के बाद सिंघवी ने जिला पुलिस अधीक्षक सहित उच्च अधिकारियों से वार्ता कर मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़े इस क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती करने की मांग रखी. ग्रामीणों के साथ हुई इन वारदातों के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.