हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में बंद हुईं ये पैराग्लाइडिंग साइट्स, जानें वजह - Paragliding sites closed in Kullu - PARAGLIDING SITES CLOSED IN KULLU

Paragliding sites closed in Kullu: रायसन, गड़सा के बाद अब पीज साइट पर भी पैराग्लाइडिंग बंद हो गई है. पर्यटन विभाग ने इन साइट्स पर मार्शल ना होना कारण बताया है जिस कारण यह कार्रवाई की है.

Paragliding
पैराग्लाइडिंग (ETV Bharat File photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 5:35 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगती पीज साइट पर पर्यटन विभाग ने पैराग्लाइडिंग बंद करवा दी है. विभाग ने कहा जब तक इस साइट पर मार्शल की नियुक्ति नहीं की जाती है तब तक पैराग्लाइडर यहां उड़ान नहीं भर पाएंगे.

पर्यटन विभाग को पीज साइट पर पैराग्लाइडर पायलट के द्वारा नियमों की अनदेखी करने की शिकायत मिली थी जिसके चलते अब पर्यटन विभाग ने यह कार्रवाई अमल में लाई है. अब जिला कुल्लू में रायसन, गड़सा और पीज साइट पर पैराग्लाइडिंग फिलहाल बंद हो गई है.

पीज पैराग्लाइडिंग साइट पर भी पर्यटन विभाग को कुछ दिनों से नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिल रही थी. ऐसे में सूर्यास्त के बाद हवा में उड़ान भरने वाले एक पैराग्लाइडर पायलट का लाइसेंस एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया गया. उस पर ₹10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.

इससे पहले गड़सा साइट को भी नियमों की अनदेखी के लिए बंद किया गया था. रायसन में महाराष्ट्र के सैलानी के साथ हुए हादसे के बाद इसे फिलहाल बंद कर दिया गया है. अब पर्यटन विभाग के द्वारा इन सभी साइटों पर मार्शल की नियुक्ति की जाएगी जो यहां पर हो रही उड़ानों पर नजर रखेंगे. ऐसे में अब पैराग्लाइडर के पायलट अपनी मनमानी नहीं कर पाएंगे.

जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते पीज पैराग्लाइडिंग साइट से पैराग्लाइडर हवा में उड़कर ढालपुर मैदान में उतरते हैं लेकिन यहां पर पैराग्लाइडर के पायलट तेज हवा में भी कई बार उड़ान भरते हुए नजर आए तो वहीं सूर्य ढलने के बाद भी यहां पर पैराग्लाइडर हवा में उड़ रहे थे. पर्यटन विभाग को उनकी शिकायत लगातार मिल रही थी. अब पर्यटन विभाग के द्वारा इस साइट को बंद कर दिया गया है.

जिला पर्यटन विभाग की अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि पर्यटन विभाग सभी पैराग्लाइडिंग साइट पर जल्द ही मार्शल नियुक्त करेगी तब तक फिलहाल इन तीन साइटों पर पैराग्लाइडिंग की गतिविधियों को बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:इस साल बेहद कठिन होने वाली है श्रीखंड महादेव यात्रा, प्रशासन की टीम ने किया रूट का निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details