पन्ना: अमानगंज अकोला रोड पर बाघ का सड़क पार करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाघ सड़क पार करते हुए दूसरी रोड की तरफ जंगल में चला गया. जब तक टाइगर ने रोड पार नहीं किया था, तब तक राहगीरों की सांसें थमी रहीं. हालांकि यहां यह नजारा देखा जाना कोई नई बात नहीं है. अमानगंज अकोला रोड पर पूर्व में भी पर्यटकों को सड़क पार करते हुए बाघ दिखाई दिये हैं.
जंगल सफारी के लिए पहली पसंद पन्ना टाइगर रिजर्व
पन्ना में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. पन्ना टाइगर रिजर्व पर्यटन के रूप में सबसे अधिक आय अर्जित करने वाला टाइगर रिजर्व बन गया है. देश दुनिया के पर्यटक पन्ना टाइगर रिजर्व को ही जंगल सफारी के लिए चुन रहे हैं. क्योंकि यहां पर बाघ आसानी से दिख जाते हैं. वर्तमान में पन्ना टाइगर रिजर्व में 100 से अधिक बाघ विचरण कर रहे हैं. अब जंगल के साथ-साथ सड़कों पर भी बाघ नजर आ रहे हैं. ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें अमानगंज अकोला रोड पर बाघ रोड पर करते हुए नजर आ रहा है. बाघ को इतने नजदीक से देखकर राहगीर डर गए.