मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना के इस ग्रामीण ने बीवी बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट में डाला डेरा, क्यों छोड़ दिया गांव का अपना घर - panna sarpanch husband harassment - PANNA SARPANCH HUSBAND HARASSMENT

पन्ना जिले के अजयगढ़ जनपद पंचायत के किरतपुर गांव में सरपंच के दंबग पति की प्रताड़ना से परेशान होकर गांव के एक व्यक्ति ने अपने पूरे परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में डेरा जमा लिया है. पीड़ित ने सरपंच पति की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उसे ही और डराया धमकाया. अब न्याय की आस में पीड़ित कलेक्टर भवन में डेरा जमाए हुए है.

PANNA SARPANCH HUSBAND HARASSMENT
ग्रामीण ने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में जमाया डेरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 5:30 PM IST

सरपंच पति की दबंगई से ग्रामीण बलवीर परेशान (ETV Bharat)

पन्ना। जिले की अजयगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत किरतपुर के निवासी बलवीर ने अपना गांव छोड़कर कलेक्ट्रेट भवन में डेरा जमा लिया है. उन्होंने यह डेरा गांव के सरपंच पति की प्रताड़ना से तंग आकर लगाया है. बलवीर ने सरपंच पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सरपंच पति कर रहा प्रताड़ित

बता दें कि बलवीर ग्राम पंचायत किरतपुर का रहने वाला है. पन्ना कलेक्टर से उसने लिखित शिकायत की है. जिसमें उसने ग्राम पंचायत किरतपुर के सरपंच पति पर कई महीनों से प्रताड़ित करने आरोप लगाया है. बलवीर ने अपनी शिकायत में बताया कि सरपंच पति ने उसके खेत में जबरन रास्ता निकाल दिया. उसकी झोपड़ी में भी आग लगवा दी. इतने भर से जब उसका मन नहीं भरा तो सरपंच पति ने उसके मकान के सामने का चौतरा अपने साथियों के द्वारा तुड़वा दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. पूरे मामले का वीडियो बना रहे बलवीर का दबंगों ने मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया. जब उसने अपना मोबाइल मांगा तो दबंगों ने उसे धमकाया और मोबाइल भी नहीं वापस किया.

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित बलवीर पूरे मामले की शिकायत लेकर धरमपुर थाने पहुंचा. जहां उसने थाना प्रभारी को पूरी घटना से अवगत करवाया. लेकिन वहां उपस्थित पुलिस वालों ने शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय उसे ही डराया धमकाया. साथ ही उसे शिकायत वापस लेने एवं राजीनामा करने का दबाव बनाया. बलवीर ने बताया कि पुलिस वालों ने उसके साथ गाली गलौज की और जबरन उससे राजीनामा करवा लिया.

यहां पढ़ें...

मजदूरों की कमाई खा गया डिप्टी रेंजर, श्रमिकों ने जबलपुर कलेक्ट्रेट में डाला डेरा

पड़ोसी ने बकरी के बच्चे का तोड़ा पैर, पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस में डाला डेरा

पन्ना कलेक्ट्रेट भवन में जमाया डेरा

बलवीर अपनी पत्नी और तीन बच्चों के अलावा मां एवं भाइयों के साथ पन्ना कलेक्टर भवन पहुंचा. जहां अपने पूरे परिवार के साथ डेरा जमा हुए है. बलवीर का कहना है कि "जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा हम यहां से कहीं नहीं जाएंगे. क्योंकि हमें कई महीनों से प्रताड़ित किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में हम गांव में निवास नहीं कर सकते. हमें सुरक्षा मुहैया कराई जाए और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details