नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है. इससे पहले टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने को लेकर तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं.
दरअसल भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अंतिम और पांचवें टेस्ट मैच में खेलते समय चोटिल हो गए थे. सिडनी में उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की थी, इसके बाद से ही कई मीडिया रिपोट्स में उनकी चोट और फिटनेस को लेकर तरह तरह की बातें की जा रहीं थीं.
🚨 JASPRIT BUMRAH IS SET TO MISS GROUP MATCHES OF CHAMPIONS TROPHY 2025 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 12, 2025
- Jasprit Bumrah is expected to be fully fit only by the first week of March. (Express Sports). pic.twitter.com/OfwLjCABat
क्या है जसप्रीत बुमराह की चोट की स्थिति
इससे फैंस के मन में भी सवाल उठने लगे थे कि क्या चोटिल जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा होंगे, या फिर वो अपनी पीठ की चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे. लेकिन अब इन सभी सवालों का जवाब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में मिल गया है.
🚨 UPDATE ON JASPRIT BUMRAH: (Express Sports)
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 12, 2025
- He set to miss Champions Trophy group matches.
- He has back swelling
- He has asked to report to NCA
- Expected to be fully fit by first week of March
- Selectors add him in 15 member member squad
- Selectors closely monitored him pic.twitter.com/S0bWBAtNLO
चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होंगे बुमराह
रिपोर्ट की मानें तो जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मैच मिस कर सकते हैं. उनकी पीठ में सूजन और ऐंठन है. अभी बुमराह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनकी पूरी नजर बनी हुई है. बुमराह को एनसीए में रिपोर्ट करने को कहा गया है. उनके मार्च के पहले सप्ताह तक पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है. इसके साथ ही चयनकर्ताओं ने उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. भारतीय सिलेक्टर्स उन पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं.
🚨 NO BUMRAH FOR INDIA IN CT. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 12, 2025
- Jasprit Bumrah likely to miss the group stages of the 2025 Champions Trophy due to back swelling. (Express Sports). pic.twitter.com/anVmanCp4a
इस रिपोर्ट की मानें तो बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया जाएगा. हालांकि वो ग्रुप स्टेज के मैच नहीं खेलेंगे. लेकिन जब वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे तो वो टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल और फाइनल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. क्योंकि उनके मार्च के पहले हफ्ते तक फिट होने की उम्मीद है.