मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये तो लापरवाही की हद है ! पन्ना जिला अस्पताल में महिला को टांके लगाने के दौरान कपड़ा पेट में छोड़ा

Panna district hospital careless : पन्ना जिला अस्पताल में स्टाफ नर्सों ने महिला की डिलेवरी के बाद टांके लगाकार कपड़ा पेट में छोड़ दिया. टांके पकने पर महिला फिर अस्पताल पहुंची तो पेट में सड़ा कपड़ा मिला.

Panna district hospital careless
पन्ना जिला अस्पताल में महिला को टांके लगाने के दौरान कपड़ा पेट में छोड़ा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 11:31 AM IST

महिला को टांके लगाने के दौरान कपड़ा पेट में छोड़ा

पन्ना।मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटीलेटर पर है. पन्ना जिला चिकित्सालय में भी लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब स्टाफ नर्सों का एक और कारनामा सामने आया है. एक महिला पिछले 8 दिन से असहनीय दर्द सह रही थी. डिलेवरी के बाद नर्सों द्वारा टांके लगाने के बाद कपड़े का टुकड़ा पेट के अंदर ही छोड़ दिया गया. इससे महिला के पेट में इन्फेक्शन फैल गया. इस मामले की जानकारी लगने के बाद जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉ.वीएस उपाध्याय ने जांच के लिए टीम गठित की है.

टांके पकने पर महिला को हुआ असहनीय दर्द

पीड़ित महिला की पन्ना जिला चिकित्सालय में नॉर्मल डिलेवरी 3 फरवरी को हुई थी. इसके बाद महिला की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई. छुट्टी होने के कुछ ही दिन बाद महिला के टांके पकने लगे. जिससे उसे असहनीय दर्द होने लगा. परेशान होकर परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज लेकर पहुंचे. वहां नर्स और स्टाफ ये देखकर दंग रह गया कि महिला के पेट में गला हुआ कपड़ा है. महिला के परिजनों ने बताया कि पन्ना जिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्सों ने टांके लगाए थे.

ALSO READ:

सीएमएचओ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई

अस्पताल से घर वापस आने के कुछ दिन बाद महिला को ज्याादा दर्द हुआ तो परिजन उसे यहां लेकर पहुंचे. अब परिजनों ने संबंधित स्टाफ नर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं ये मामला सामने आने के बाद जिला चिकित्सालय में हड़कंप है. सीएमएचओ डॉ.बीएस उपाध्याय ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details