शिमला:राजधानी में शिमला पुलिस अफीम की बड़ी खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बस से सफर कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों से 3 किलो 890 ग्राम अफीम पकड़ी है. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नेपाली मूल के दोनों आरोपी
शिमला पुलिस से मिली जानकारी मंगलवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बस में दो व्यक्ति नशे का सामान लेकर जा रहे हैं. पुलिस की स्पेशल टीम ने तारा देवी-टुटू बाय फ्रिक्शन पर बस (नंबर HP 36 D 1830) को चेकिंग के लिए रोका. इस दौरान बस में सवार दो लोगों से पुलिस ने 3 किलो 890 ग्राम अफीम बरामद की. आरोपियों की पहचान मोतीलाल और जीत बहादुर के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी नेपाली मूल के निवासी हैं.
पुलिस को किसी गिरोह के सक्रिय होने का शक
पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और अब पुलिस द्वारा आरोपियों से नशे की खेप को लेकर पूछताछ की जा रही है कि आखिर इतनी मात्रा में अफीम वो कहां लाए थे और कहां ले जाने वाले थे. मामले को लेकर पुलिस को शक है कि इस नशा तस्करी के पीछे कोई गिरोह काम कर रहा है. आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस इस गिरोह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. मामले की पुष्टि एसपी शिमला संजीव गांधी ने की है.
एक अन्य मामले में 5.30 ग्राम चिट्टा बरामद