भरतपुर.संभाग में लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए रेंज पुलिस ने 36 घंटे का विशेष अभियान ऑपरेशन निर्भय संचालित किया है. अभियान के तहत पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के 1200 जवानों ने रेंज में 36 घंटे में 1000 स्थानों पर दबिश देकर 741 अपराधियों को पकड़ा है. साथ ही आर्म्स एक्ट में कार्रवाई कर अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
भरतपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि ऑपरेशन निर्भय अभियान 16 फरवरी से चलाया जा रहा है. इसी के तहत बीते 36 घंटे ऑपरेशन निर्भय विशेष अभियान चलाया गया. इसमें पैरामिकिट्री फोर्स, पुलिस और आरएसी के 1200 जवानों ने 6 जिला पुलिस अधीक्षकों की अगुवाई में 1000 से अधिक स्थानों पर दबिश की कर्रवाई की.
पढ़ें:भरतपुर में पांच अवैध पिस्टल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाए थे हथियार
आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि 36 घंटे की कार्रवाई में 741 वांछित, वांटेड, हार्डकोर आदि अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही आर्म्स एक्ट में 13 मामले दर्ज कर 13 अवैध हथियार बरामद किए हैं. इसके अलावा एनडीपीसी एक्ट में भी एक कार्रवाई की गई, जबकि अवैध शराब के खिलाफ 34 मामले दर्ज कर 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. अवैध खनन के खिलाफ 3 मामले दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार व 16 टन अवैध खनन सामग्री जब्त की.
आईजी ने बताया कि ऑपरेशन निर्भय में 16 फरवरी से अब तक कुल 1500 (स्टैंडिंग वारंटी) से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जो कि 15,000 पेंडिंग स्टैंडिंग वारंटी का करीब 10% है. संभाग में लाइसेंसी हथियार धारकों में से करीब 95% का डिस्पोजल हो चुका है, ये पुलिस मालखाने में हथियार जमा कराए चुके हैं. साथ ही 20 हजार लोगों को विभिन्न धाराओं में पाबंद किया जा चुका है. राहुल प्रकाश ने बताया कि ऑपरेशन निर्भय का उद्देश्य पूरे संभाग में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है. लोग निडर होकर मतदान कर सकें. अभियान आगे भी जारी रहेगा.