राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा के लिए बनेगा ऑनलाइन मॉड्यूल, योजनावार होगी मॉनिटरिंग - Online Module to review JJM

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा के लिए ऑनलाइन मॉड्यूल तैयार करेगा. इससे मिशन के तहत चल रहे कार्यों की सटीक प्रगति और क्वालिटी का आकलन किया जा सकेगा.

Meeting to review Jal Jeevan Mission
जल जीवन मिशन की समीक्षा के लिए बैठक (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2024, 8:21 PM IST

जयपुर:जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत ने बुधवार को जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा के लिए जल भवन में बैठक ली. बैठक में सावंत ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जो कार्य आदेश जारी किए गए हैं, उनकी योजनावार मॉनिटरिंग की जाए और प्रत्येक स्तर पर समय सीमा निर्धारित की जाए. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए ऑनलाइन मॉड्यूल बनाया जाएगा, जिससे किए जा रहे कार्यों की वास्तविक प्रगति एवं गुणवत्ता का सही ढंग से आकलन किया जा सके.

सावंत ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत चल रहे ऐसे कार्यों को चिन्हित किया जाए, जिनका अधिकांश कार्य पूर्ण हो गया है. उन्हे जल्द पूरा किया जाए जिससे आमजन को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों की गति बढ़ाने के लिये जिन-जिन कार्ययोजना की आवश्यकता है, उन्हें चिन्हित कर एजेण्डा एपेक्स कमेटी में प्रस्तुत किया जाए ताकि उन पर राज्य स्तर पर निर्णय लेकर कार्रवाई की जा सके. वित्तीय संसाधनों, संचालन एवं संधारण की पॉलिसी को भी अन्तिम रूप देकर एपेक्स कमेटी में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाए.

पढ़ें:जेजेएम में निम्न प्रगति वाले जिलों के अधीक्षण अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस, काम नहीं कर रहे ठेकेदार होंगे डीबार - Notice to Superintendent Engineers

प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही थर्ड पार्टी इन्वेस्टीगेशन एजेंसी का विभागीय अधिकारियों के साथ अधिकतम उपयोग लिया जाना सुनिश्चित करें. उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत वॉटर क्वालिटी में रैंकिंग सुधारने के लिए धरातल पर अधिकतम जल नमूने लेने के निर्देश दिए. बैठक में जल जीवन मिशन के एमडी कमर उल जमान चौधरी, मुख्य अभियंता (प्रोजेक्ट) संदीप शर्मा, मुख्य अभियंता जल जीवन मिशन दलीप गौड़ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details