ETV Bharat / state

कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक जयपुर में, तीन दिन जुटेंगे पदाधिकारी - CONGRESS SEVA DAL

जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में 17 से 19 जनवरी तक होगी कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक. संगठन की मजबूती पर होगा जोर.

Congress Sevadal
कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2025, 3:16 PM IST

जयपुर: कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में 17 से 19 जनवरी तक होने जा रही है. इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय स्तर के 200 से ज्यादा पदाधिकारी शामिल होंगे, जो संगठन को मजबूत बनाने के लिए मंथन करेंगे. इस बैठक में संगठन के ढांचे को मजबूत बनाने और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा तादाद में सेवादल से जोड़ने की रणनीति तैयार की जाएगी. इसके साथ ही आगामी दो साल के लिए कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी. संगठन के राष्ट्रीय और प्रदेश के ढांचे की मजबूती को लेकर भी मंथन किया जाएगा.

राजस्थान प्रदेश सेवादल करेगा मेजबानी : कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता भीमराज जाखड़ ने बताया कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और ऑल इंडिया कांग्रेस सेवादल के निर्देश पर राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक 17 से 19 जनवरी तक जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में होने जा रही है. इसकी मेजबानी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल करेगा. यह संगठनात्मक बैठक है, जिसमें संगठन से जुड़े मुद्दों पर मंथन किया जाएगा और भविष्य में संगठन के कामकाज की रूपरेखा तय की जाएगी.

प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस सेवादल (ETV Bharat Jaipur)

राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश के नेता जुटेंगे : इस बैठक में कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे. राजस्थान के वरिष्ठ नेता भी बैठक में शामिल होंगे. प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के निर्देशन में प्रदेश के पदाधिकारी आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि समय-समय पर सेवादल की अलग-अलग स्तर की बैठक होती रहती है. इस बैठक में सेवादल की भविष्य की रणनीति तय की जाएगी.

बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती पर रहेगा जोर : संगठन की मजबूती को लेकर इस बैठक में मंथन किया जाएगा. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे कि संगठन आने वाले दिनों में कैसे काम करेगा. उन्होंने बताया कि सेवादल जमीनी संगठन है, जो आजादी से पहले से जनता के बीच काम कर रहा है. आने वाले समय में सेवादल को बूथ लेवल तक मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. संगठन के आतंरिक मुद्दों पर भी मंथन होगा. देश और प्रदेश के जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी इस बैठक में चर्चा होगी.

पढ़ें : विधानसभा में शैडो कैबिनेट बनाकर सत्ता पक्ष को घेरेगी कांग्रेस, विधायकों को मिली जिम्मेदारी - RAJASTHAN ASSEMBLY SESSION

पीड़ितों के साथ खड़ा रहा है सेवादल : उन्होंने कहा- सेवादल का सीधा सा उद्देश्य है कि यह हमेशा देश और प्रदेश के लोगों, दलित, पीड़ित, किसान, मजदूर और आदिवासी लोगों के साथ खड़ा मिला है. उनकी समस्याओं के लिए हमेशा संघर्षशील रहा है. उन्हीं सब विषयों को लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श और मंथन किया जाएगा. हमारे वरिष्ठ नेता बैठक में आ रहे हैं. आने वाले समय में संगठन को कैसे आगे बढ़ाया जाए. इस पर मंथन किया जाएगा.

तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रदेशाध्यक्ष ने ली बैठक : सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत ने संगठन के पदाधिकारियों की बैठक ली. इसमें उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह अडवाना, महिला सेवादल की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा नुवाल, प्रदेश महामंत्री अविकुल शर्मा, प्रदेश सचिव साधुराम वर्मा, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष जाकिर बुलंद खान, मदनलाल निर्वाण, प्रदेश सचिव डॉ. अशोक, संयुक्त सचिव रमेश मीणा आदि मौजूद थे.

जयपुर: कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में 17 से 19 जनवरी तक होने जा रही है. इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय स्तर के 200 से ज्यादा पदाधिकारी शामिल होंगे, जो संगठन को मजबूत बनाने के लिए मंथन करेंगे. इस बैठक में संगठन के ढांचे को मजबूत बनाने और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा तादाद में सेवादल से जोड़ने की रणनीति तैयार की जाएगी. इसके साथ ही आगामी दो साल के लिए कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी. संगठन के राष्ट्रीय और प्रदेश के ढांचे की मजबूती को लेकर भी मंथन किया जाएगा.

राजस्थान प्रदेश सेवादल करेगा मेजबानी : कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता भीमराज जाखड़ ने बताया कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और ऑल इंडिया कांग्रेस सेवादल के निर्देश पर राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक 17 से 19 जनवरी तक जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में होने जा रही है. इसकी मेजबानी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल करेगा. यह संगठनात्मक बैठक है, जिसमें संगठन से जुड़े मुद्दों पर मंथन किया जाएगा और भविष्य में संगठन के कामकाज की रूपरेखा तय की जाएगी.

प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस सेवादल (ETV Bharat Jaipur)

राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश के नेता जुटेंगे : इस बैठक में कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे. राजस्थान के वरिष्ठ नेता भी बैठक में शामिल होंगे. प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के निर्देशन में प्रदेश के पदाधिकारी आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि समय-समय पर सेवादल की अलग-अलग स्तर की बैठक होती रहती है. इस बैठक में सेवादल की भविष्य की रणनीति तय की जाएगी.

बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती पर रहेगा जोर : संगठन की मजबूती को लेकर इस बैठक में मंथन किया जाएगा. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे कि संगठन आने वाले दिनों में कैसे काम करेगा. उन्होंने बताया कि सेवादल जमीनी संगठन है, जो आजादी से पहले से जनता के बीच काम कर रहा है. आने वाले समय में सेवादल को बूथ लेवल तक मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. संगठन के आतंरिक मुद्दों पर भी मंथन होगा. देश और प्रदेश के जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी इस बैठक में चर्चा होगी.

पढ़ें : विधानसभा में शैडो कैबिनेट बनाकर सत्ता पक्ष को घेरेगी कांग्रेस, विधायकों को मिली जिम्मेदारी - RAJASTHAN ASSEMBLY SESSION

पीड़ितों के साथ खड़ा रहा है सेवादल : उन्होंने कहा- सेवादल का सीधा सा उद्देश्य है कि यह हमेशा देश और प्रदेश के लोगों, दलित, पीड़ित, किसान, मजदूर और आदिवासी लोगों के साथ खड़ा मिला है. उनकी समस्याओं के लिए हमेशा संघर्षशील रहा है. उन्हीं सब विषयों को लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श और मंथन किया जाएगा. हमारे वरिष्ठ नेता बैठक में आ रहे हैं. आने वाले समय में संगठन को कैसे आगे बढ़ाया जाए. इस पर मंथन किया जाएगा.

तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रदेशाध्यक्ष ने ली बैठक : सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत ने संगठन के पदाधिकारियों की बैठक ली. इसमें उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह अडवाना, महिला सेवादल की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा नुवाल, प्रदेश महामंत्री अविकुल शर्मा, प्रदेश सचिव साधुराम वर्मा, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष जाकिर बुलंद खान, मदनलाल निर्वाण, प्रदेश सचिव डॉ. अशोक, संयुक्त सचिव रमेश मीणा आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.