जयपुर : राजस्थान में तीन पुलिस रेंज को खत्म कर दिया गया है. अब प्रदेश में एक बार फिर सात पुलिस रेंज होंगी. पुलिस जिलों के लिहाज से जयपुर और जोधपुर पुलिस रेंज सबसे बड़ी हो गई है. इन दोनों पुलिस रेंज में आठ-आठ पुलिस जिले शामिल होंगे.
दरअसल, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश में तीन नए संभाग सीकर, पाली और बांसवाड़ा बनाए गए थे, जहां पुलिस रेंज का भी गठन किया गया था. भजनलाल सरकार ने पिछले दिनों तीन संभाग और 9 जिलों को खत्म कर दिया था. इसके चलते तीन संभागों में बनी पुलिस रेंज को भी खत्म कर दिया गया है. बांसवाड़ा, सीकर और पाली पुलिस रेंज खत्म होने के बाद अब प्रदेश में सात पुलिस रेंज होंगी. इस सात रेंज का पुनर्गठन भी किया गया है. इस संबंध में गृह (ग्रुप-2) विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है.
इसे भी पढ़ें- भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, गहलोत राज में बने 9 नए जिले और 3 संभाग निरस्त, अब 41 जिले रहेंगे
अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर रेंज में यह जिले : गृह (पुलिस) विभाग की संयुक्त सचिव कश्मी कौर ने बताया कि अजमेर रेंज में अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, ब्यावर, नागौर और डीडवाना-कुचामन पुलिस जिले शामिल किए गए हैं. बीकानेर पुलिस रेंज में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिला शामिल किया गया है. इसी तरह भरतपुर पुलिस रेंज में भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग और सवाई माधोपुर को शामिल किया गया है, जबकि उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और सलूंबर पुलिस जिले उदयपुर रेंज में आएंगे.
जयपुर, जोधपुर और कोटा रेंज में यह जिले : जयपुर पुलिस रेंज में जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, भिवाड़ी, झुंझुनू और सीकर पुलिस जिलों को शामिल किया गया है. जोधपुर रेंज में जोधपुर ग्रामीण, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, पाली, सिरोही और जालोर पुलिस जिले को शामिल किया गया है. कोटा रेंज में कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बूंदी, बारां और झालावाड़ पुलिस जिले आएंगे.