हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में ऑनलाइन ठगी, 21 ठगों ने मिलकर पूरे देश में की 125 करोड़ 62 लाख की ठगी - ONLINE FRAUD IN GURUGRAM

गुरुग्राम में ऑनलाइन ठगी के आरोप में 21 ठगों ने गिरफ्तार किया गया. वहीं, ब्लैकमेल कर पैसा वसूलने पर 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

ONLINE FRAUD IN GURUGRAM
गुरुग्राम में ऑनलाइन ठगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2024, 8:31 AM IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम साइबर क्राइम का गढ़ बन चुका है. एक बार फिर जिला पुलिस ने 21 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी पूरे देश में 125 करोड़ 62 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इनके खिलाफ पूरे देश में कुल 16788 शिकायतें और 672 मामले दर्ज हैं. वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों ने एक महिला के पोती की तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर 80 रुपए महिला से वसूले. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुरुग्राम में 125 करोड़ से अधिक की ठगी:गुरुग्राम के साइबर अपराध पुलिस थानों की टीमों ने 21 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी पूरे देश भर में 125 करोड़ 62 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इनके खिलाफ कुल 16788 शिकायतें मिली है. साथ ही कुल 672 मामले दर्ज हैं. इस बारे में गुरुग्राम पुलिस ने खुलासा किया. इन आरोपियों में मुकेश लखनलाल साहू, सचिन, एनम कुमार, पंकज सलूजा, दीपांशु, शशांक मुनिया, पुष्पेंद्र सिंह, अंकित वैध, कामरान अहमद, प्रकाश चंद्र, रजत, विकास उर्फ विक्की, सुनील कुमार उर्फ लक्ष्मण, दीपक उर्फ मोनू, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र,सुखविंदर सिंह सारण, अनीश, दिलराज बैरवा, धीरज और अश्विनी शामिल है.

ऐसे करते थे ठगी: गुरुग्राम पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 16 मोबाइल फोन, 7 सिम कार्ड जब्त किया है. पुलिस की मानें तो आरोपी व्हाट्सएप के जरिए धमकी देकर, इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों को फर्जी अधिकारी बन कर वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

फोटो वायरल करने की धमकी देकर 80 लाख रुपए की वसूली: गुरुग्राम पुलिस ने थाना सैक्टर-10 क्षेत्र में एक महिला ने शिकायत पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शिकायत के मुताबिक महिला के बैंक खाते में जमीन के रुपए आए थे. बैंक खाता की ऑनलाइन बैंकिंग को महिला की 15 साल की पोती चलाती है. तीनों ने महिला को 15 साल की पोती की फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरु किया. इसके बाद महिला के खाते से करीब 80 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए. शिकायत पर थाना सैक्टर-10 पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:निवेश से मोटी कमाई का लालच देकर ठगी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे ऐंठे थे 14 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details