गुरुग्राम: गुरुग्राम साइबर क्राइम का गढ़ बन चुका है. एक बार फिर जिला पुलिस ने 21 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी पूरे देश में 125 करोड़ 62 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इनके खिलाफ पूरे देश में कुल 16788 शिकायतें और 672 मामले दर्ज हैं. वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों ने एक महिला के पोती की तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर 80 रुपए महिला से वसूले. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई कर रही है.
गुरुग्राम में 125 करोड़ से अधिक की ठगी:गुरुग्राम के साइबर अपराध पुलिस थानों की टीमों ने 21 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी पूरे देश भर में 125 करोड़ 62 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इनके खिलाफ कुल 16788 शिकायतें मिली है. साथ ही कुल 672 मामले दर्ज हैं. इस बारे में गुरुग्राम पुलिस ने खुलासा किया. इन आरोपियों में मुकेश लखनलाल साहू, सचिन, एनम कुमार, पंकज सलूजा, दीपांशु, शशांक मुनिया, पुष्पेंद्र सिंह, अंकित वैध, कामरान अहमद, प्रकाश चंद्र, रजत, विकास उर्फ विक्की, सुनील कुमार उर्फ लक्ष्मण, दीपक उर्फ मोनू, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र,सुखविंदर सिंह सारण, अनीश, दिलराज बैरवा, धीरज और अश्विनी शामिल है.