फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में आयुष हत्या मामले में क्राइम शाखा DLF की टीम ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में विवेक, ऋषभ और शिव शंकर उर्फ विकास शामिल हैं. बता दें कि मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इससे पहले पुलिस ने मामले में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि सत्यनारायण ने अपने बेटे की हत्या का मामला मुजेसर थाना में 6 जनवरी को दर्ज कराया था. मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
यूपी के रहने वाले तीनों आरोपी: पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि विवेक और ऋषभ गांव मानखुर्द जौनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वह दोनों भाई है और आरोपी शिव शंकर गांव भोजपुर जिला सुल्तानपुर, यूपी के रहने वाला है. जो वर्तमान में सुरुपुर एरिया में रह रहे हैं. तीनों आरोपियों को अपराध शाखा टीम ने गांव गौच्छ से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक सुआ व 2 डंडे बरामद किए गए हैं. मामले में अभी तक पंकज सिंह, जिलाजीत, आशीष, अतुल और परशुराम को गिरफ्तार किया जा चुका है.
क्या है पूरा मामला: आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे सरुरपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक कंपनी में पंकज व जीलाजीत के साथ नौकरी करते थे. संजय कॉलोनी वासी वरुण भी इसी कंपनी में नौकरी करता है. 6 जनवरी को दिन के समय कंपनी में उनकी वरुण के साथ कहासुनी हो गई थी. जिस पर उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वरुण को सबक सिखाने का प्लान बनाया और कंपनी की छुट्टी के बाद अपने साथियों के साथ रास्ते में खड़े हो गए. आरोपियों ने उनके साथ झगड़ा किया और झगड़े में वरुऱण के दोस्त आयुष को सुआ घोप दिया. जिससे आयुष जख्मी हो गया. जिसके बाद आयुष की मौत हो गई. तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में 22 दिन बाद लापता युवक का शव मिलने पर परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप
ये भी पढ़ें: झज्जर में दहेज की बलि चढ़ी एक बेटी, पति सहित 6 पर मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस