दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: पानी भरे प्लॉट में ग्रामीण सेवा की वैन पलटी, चालक की दर्दनाक मौत - vehicle overturns in Delhi - VEHICLE OVERTURNS IN DELHI

Accident in Delhi Burari area: दिल्ली के बुराड़ी इलाके से एक दुःखद घटना सामने आई है. जहां रविवार रात करीब 12 बजे एक ग्रामीण सेवा की वैन खुले प्लॉट में भरे पानी में जा गिरी. इस हादसे में 28 वर्षीय चालक की डूबने से मौत हो गई.

Etv Bharat
बुराड़ी इलाके से दुःखद घटना. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2024, 5:41 PM IST

नई दिल्ली:इस साल मानसून में बरसात के दौरान जलभराव और खुले नाले की वजह से कई लोगों की जान चली गई. ताजा मामला दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके का है. बुराड़ी पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली की एक खाली प्लॉट में भरे बरसाती पानी में एक ग्रामीण सेवा की वैन पलट गई. इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा और घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने क्रेन की सहायता से ग्रामीण सेवा वैन को बाहर निकाला. वैन में चालक का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेज दिया.

28 वर्षीय चालक की हादसे में मौत:मृतक की पहचान 28 वर्षीय संजय के रूप में हुई है. जो तोमर कॉलोनी का ही रहने वाला है. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है. इस खबर से संजय के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. बताया जा रहा है कि वह हर रोज की तरह सुबह अपने घर से ग्रामीण सेवा वैन लेकर निकला था. देर रात करीब 12:30 बजे पार्किंग में वैन को पार्क करने के लिए गया था, लेकिन उस पार्किंग तक पहुंचाने के लिए पानी भरे प्लॉट के बीच बने कच्चे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता था. रास्ते में उसकी वैन पानी में पलट गई. इसकी जानकारी सुबह लोगों को मिली. संजय रात भर उस प्लॉट में फंसा रहा. जिससे उसकी जान चली गई.

दिल्ली: पानी भरे प्लॉट में ग्रामीण सेवा की वैन पलटी (ETV BHARAT)

यह भी पढ़ें-जन्मदिन के दिन बच्ची की दर्दनाक मौत, खेलते समय पानी भरे टब में डूबी मासूम

खाली पड़ी जमीन पर दो पक्षो का दावा:जानकारी के मुताबिक, इस खाली पड़ी जमीन पर दो पक्षों का दावा है. मामला हाईकोर्ट में विचारधीन है. इसके चलते इस खाली जमीन पर सेफ्टी वॉल बाउंड्री नहीं की जा सकी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें-बाइक सहित सड़क के गड्ढे में गिरा युवक, गढ्ढे में समा गई बाइक

ABOUT THE AUTHOR

...view details