राजस्थान में सियासी बयानबाजी तेज कोटा. भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के भाई और कोटा सहकारी उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष हरि कृष्ण बिरला ने कुन्हाड़ी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल पर तंज कसते हुए कहा कि गुंजल ओम बिरला के पुराने अल्टरेशन किए हुए कपड़े पहनते थे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल का कहना है कि ऐसे हल्के बयानों पर में प्रतिक्रिया नहीं दूंगा.
हरिकृष्णा बिरला ने कुल्हाड़ी मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली थी. जिसका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में हरि कृष्ण बिरला प्रहलाद गुंजल पर बरसते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी मोटरसाइकिल को लेकर वो घूमते थे और वो आज हमसे सिद्धांतों की बातें कर रहे हैं. उन्होंने सभा में हुंकार भरते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता विपक्षियों की ऐसी हालत कर जमीन में गाड़ देगा आने वाले सालों में वो चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे.
पढ़ें: ज्योति मिर्धा ने दिया बेनीवाल के आरोपों का जवाब, कहा-इस बार फिर जाएगा उनके मंसूबों पर पानी - Jyoti Mirdha Hits Back At Beniwal
हमारे पेट में छुरा घोंपा :हरिकृष्ण बिरला ने प्रहलाद गुंजल पर तंज कसते हुए कहा कि आज वो सिद्धांतों की बात करते हैं.उन्होंने पेट में छुरा घोंपने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में चुनाव को लोकतांत्रिक तरीके से लड़ना चाहिए, चुनाव में मतदाताओं का अपमान नहीं करना चाहिए. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव में गुंडागर्दी नहीं होनी चाहिए. हम सभी को मतदाताओं का मान सम्मान रखना चाहिए. उन्हों कहा कि ओम बिरला वह व्यक्ति है, जिसको सामने वाले ने बहुत गालियां दी. इसके बाद भी उन्होंने टिकट दिया और अपने घर बुलाकर चुनाव लड़ने के लिए कहा.
गुंजल बोले, हल्के बयानों पर नहीं दूंगा प्रतिक्रियाःपूरे मामले पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल का कहना है कि ऐसे हल्के बयानों पर में प्रतिक्रिया नहीं दूंगा. ऐसे बयानों पर 'मैं प्रतिक्रिया देने लग जाऊंगा तो मेरा स्तर भी हल्का हो जाएगा, ऐसे बयानों पर जनता ही प्रतिक्रिया चुनाव में उनके खिलाफ देगी'.