मास्को : रूस ने जासूसी का आरोप लगाकर एक ब्रिटिश राजनयिक को निष्कासित कर दिया है. रूसी समाचार एजेंसी तास ने विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा के हवाले से कहा कि ब्रिटिश राजदूत को तलब भी किया गया था. ब्रिटेन ने अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
रूसी मीडिया के मुताबिक देश की एफएसबी सुरक्षा सेवा ने राजदूत पर अपने दस्तावेजों में गलत जानकारी देने और जासूसी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं. एजेंसी के अनुसार वह तोड़फोड़ गतिविधियों को भी बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे थे.
❗️British Diplomat Booted From Russia For 'Subversive Activities' By Moscow's Foreign Ministry
— RT_India (@RT_India_news) November 26, 2024
Second Secretary of the Political Department of the British Embassy, Edward Pryor Wilkes, not only provided false information when entering the country, but also conducted intelligence… pic.twitter.com/gjQQ0jmHv7
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रिटेन ने इनकी नियुक्ति इसी साल अगस्त महीने में की थी. उस समय भी रूस ने छह ब्रिटिश राजनयिकों को निष्कासित किया था.
आपको बता दें कि जब से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत हुई है, तब से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़ गए हैं.
पिछले सप्ताह ब्रिटेन ने पहली बार रूस के अंदर लक्ष्यों पर ब्रिटेन द्वारा आपूर्ति की गई स्टॉर्म शैडो मिसाइलों का उपयोग करके यूक्रेन पर प्रतिबंध हटा दिया था. इस साल की शुरुआत में, ब्रिटिश राजनयिक कैप्टन एड्रियन कॉघिल को रूस छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था, जिसके कुछ दिनों बाद रूसी रक्षा अताशे को अघोषित सैन्य खुफिया अधिकारी के रूप में कथित जासूसी के लिए लंदन से निष्कासित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें : ब्रिटेन के व्यापारिक संबंधों में चीन प्रतिद्वंद्वी, भारत बेहतर विकल्प: विशेषज्ञ