ETV Bharat / state

जोगेश्वर गर्ग बोले- प्रभारी ने जो भी कहा, सोच समझ कर पार्टी के हित में कहा, जानिए पूरा मामला - POLITICAL STATEMENT IN RAJASTHAN

राधा मोहन अग्रवाल ने पायलट-बेनीवाल पर दिय था बयान. मुख्यसचेतक बोले- प्रभारी ने जो भी कहा, सोच समझ कर पार्टी के हित में कहा.

Chief Whip Jogeshwar Garg
जोगेश्वर गर्ग, मुख्यसचेतक (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 26, 2024, 8:00 PM IST

जोधपुर: भाजपा राजस्थान के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद सचिन पायलट और हनुमान बेनीवाल तंज कसा था, जिसको लेकर विरेाध हो रहा है. लेकिन दूसरी ओर भाजपा नेता अपने प्रभारी के बयान का गाहे-बगाहे समर्थन कर रहे हैं. मंगलवार को जोधपुर आए विधानसभा में सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने प्रभारी राधा मोहनदास द्वारा विपक्षी नेताओं को लेकर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वो जो भी बोलते हैं, बहुत सोच समझ कर बोलते हैं और पार्टी के हित में ही बोलते हैं.

जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए गर्ग ने कहा कि राधा मोहनजी हमारे संगठन के महामंत्री हैं. राज्यसभा सदस्य भी हैं. संगठन के मामले में बहुत समझ रखते हैंं. संगठन के हित में बोलते हैं. वे हर बात बेबाक तरीके से बोलने हैं, लेकिन वो गलत नहीं होता है. संगठन को मजबूत करने की दृष्टि से बोलते हैं. इसलिए उन्होंने जो कहा है, वह सोच समझ कर ही कहा होगा.

जोगेश्वर गर्ग ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jodhpur)

गर्ग ने कहा कि विपक्ष का तो काम ही विवाद करना है. वो जो भी कहते हैं पार्टी के हित मे ही कहते हैं. उल्लेखनीय है कि प्रदेश प्रभारी बनने के बाद से अग्रवाल जब भी प्रदेश आते हैं तो किसी न किसी नेता के खिलाफ बयान देते हैं. रविवार को उन्होंने हनुमान बेनीवाल को चूहा तक कह दिया. इससे पहले वे सचिन पायलट पर भी हमलावर रहे हैं.

पढ़ें : बीजेपी प्रदेश प्रभारी का कांग्रेस और RLP पर निशाना, कहा- एक फर्जी लोकप्रिय नेता, दूसरा फिर चूहा बन गया

वहीं, मुख्य सचेतक ने उपचुनाव को लेकर कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने '400 पार' का नारा दिया था, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ. इससे विपक्ष ने बहुत हो हल्ला किया, लेकिन हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में बंपर बहुमत मिला है, जिसने विपक्ष को चारों खाने चित कर दिया है. राजस्थान में हम बहुत कम वोटों से दौसा सीट पर हार गए, लेकिन कांग्रेस ने अपनी जीती हुई सीटें खो दी, जो बताता है कि राजस्थान की जनता ने हमारी सरकार के काम पर मुहर लगाई है.

जोधपुर: भाजपा राजस्थान के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद सचिन पायलट और हनुमान बेनीवाल तंज कसा था, जिसको लेकर विरेाध हो रहा है. लेकिन दूसरी ओर भाजपा नेता अपने प्रभारी के बयान का गाहे-बगाहे समर्थन कर रहे हैं. मंगलवार को जोधपुर आए विधानसभा में सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने प्रभारी राधा मोहनदास द्वारा विपक्षी नेताओं को लेकर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वो जो भी बोलते हैं, बहुत सोच समझ कर बोलते हैं और पार्टी के हित में ही बोलते हैं.

जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए गर्ग ने कहा कि राधा मोहनजी हमारे संगठन के महामंत्री हैं. राज्यसभा सदस्य भी हैं. संगठन के मामले में बहुत समझ रखते हैंं. संगठन के हित में बोलते हैं. वे हर बात बेबाक तरीके से बोलने हैं, लेकिन वो गलत नहीं होता है. संगठन को मजबूत करने की दृष्टि से बोलते हैं. इसलिए उन्होंने जो कहा है, वह सोच समझ कर ही कहा होगा.

जोगेश्वर गर्ग ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jodhpur)

गर्ग ने कहा कि विपक्ष का तो काम ही विवाद करना है. वो जो भी कहते हैं पार्टी के हित मे ही कहते हैं. उल्लेखनीय है कि प्रदेश प्रभारी बनने के बाद से अग्रवाल जब भी प्रदेश आते हैं तो किसी न किसी नेता के खिलाफ बयान देते हैं. रविवार को उन्होंने हनुमान बेनीवाल को चूहा तक कह दिया. इससे पहले वे सचिन पायलट पर भी हमलावर रहे हैं.

पढ़ें : बीजेपी प्रदेश प्रभारी का कांग्रेस और RLP पर निशाना, कहा- एक फर्जी लोकप्रिय नेता, दूसरा फिर चूहा बन गया

वहीं, मुख्य सचेतक ने उपचुनाव को लेकर कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने '400 पार' का नारा दिया था, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ. इससे विपक्ष ने बहुत हो हल्ला किया, लेकिन हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में बंपर बहुमत मिला है, जिसने विपक्ष को चारों खाने चित कर दिया है. राजस्थान में हम बहुत कम वोटों से दौसा सीट पर हार गए, लेकिन कांग्रेस ने अपनी जीती हुई सीटें खो दी, जो बताता है कि राजस्थान की जनता ने हमारी सरकार के काम पर मुहर लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.