जयपुर: देशभर में 2 सितंबर से शुरू हुआ भाजपा का सदस्यता अभियान राजस्थान में पिछड़ गया है. ऑनलाइन सदस्यता अभियान की समाप्ति तक राजस्थान में सवा करोड़ के लक्ष्य के बीच सिर्फ 84 लाख सदस्य बने हैं. हालांकि अभी अभियान आफ लाइन तरीके से जारी रहेगा. अभियान को जिलों के लिहाज से देखें तो जयपुर शहर पहले पायदान पर है, जबकि विधानसभावार देखें तो मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की विधानसभा सांगानेर में सबसे ज्यादा सदस्य बने. धौलपुर सबसे कम सदस्यता वाला जिला और घाटोल विधानसभा क्षेत्र सबसे कम सदस्यों वाला क्षेत्र है.
84 लाख 19 हजार पर रुका अभियान: सदस्यता अभियान के सह प्रभारी मोती लाल मीणा ने बताया कि अभियान की ऑनलाइन प्रक्रिया 25 नवंबर को समाप्त हो गई, हालांकि अभियान 30 नवंबर तक चलेगा, जिसमें ऑफलाइन सदस्य बनाए जा सकेंगे. पार्टी की सदस्यता अभियान के आंकड़ों को देखें तो अब तक 84 लाख 19 हजार के करीब कुल सदस्य बीजेपी ने बनाए हैं. इसमें ऑनलाइन 60 लाख 19 हजार के करीब है, जबकि ऑफलाइन 24 लाख सदस्य बने हैं. बीजेपी ने इस बार सवा करोड़ से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया था, लेकिन राजस्थान इस लक्ष्य में पीछे गया है. मीणा ने बताया कि सक्रिय सदस्यता अभियान भी 25 नवंबर से समाप्त हो गया है. हालांकि इसके बाद भी कोई व्यक्ति भाजपा की सदस्य लेना चाहे तो वह 30 नवंबर के बाद भी ले सकता है.
कहां कौन टॉप और कौन पीछे: जिलों के लिहाज से देखें तो जयपुर शहर 4 लाख 75 हजार सदस्य बना कर पहले नम्बर पर है, जबकि भीलवाड़ा 3 लाख 31 हजार सदस्यों के साथ दूसरे नम्बर पर है. सीकर 2 लाख 37 हजार के साथ तीसरे तो अजमेर देहात 2 लाख 14 हजार चौथे पर, जालौर 2 लाख 20 हजार के साथ पांचवें पर, पाली 1 लाख 72 हजार के साथ छठे नम्बर पर है. सदस्यता अभियान में पिछड़ने वाले जिलों में धौलपुर में सबसे कम सदस्य बनाए. धौलपुर में 45 हजार, बूंदी में 66 हजार, डूंगरपुर में 66 हजार, करौली में 69 हजार और बांसवाड़ा में 71 हजार सवाई माधोपुर में 71 हजार सदस्य बनाए गए.
सीएम ने किया टॉप: सदस्यता अभियान में विधानसभा के लिहाज से देखें तो 200 विधानसभा में से सांगानेर विधानसभा क्षेत्र टॉप है. सांगानेर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का क्षेत्र है. यहां पर 87 हजार से ज्यादा सदस्य बने हैं. दूसरे नंबर पर सांगोद विधानसभा सीट रही, जिसमें 86 हजार सदस्य बने. 84 हजार सदस्यों के साथ तीसरे नंबर पर विद्याधर नगर, 80 हजार सदस्यों के साथ चौथे नंबर पर आदर्श नगर रहा. इसी प्रकार अजमेर नॉर्थ में 76 हजार से अधिक सदस्य बने. सबसे पीछे घाटोल विधानसभा क्षेत्र रहा. यहां मात्र 6800 सदस्य बने, जबकि बसेड़ी में 7400, थानागाजी में 8900, डेगाना में 8900, राजाखेड़ा में 9811 की सदस्य बने.