ETV Bharat / sports

बिहार का 13 साल का लड़का बना करोड़पति, राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में की पैसों की बारिश

वैभव सूर्यवंशी लखपति से करोड़पति बन गए है. वो आईपीएल में इतिहास रचते हुए नीलामी में बिकने बाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं.

Vaibhav Suryavanshi goes to Rajasthan Royals
वैभव सूर्यवंशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा में जो हुआ वो आईपीएल के इतिहास में अब तक नहीं हुआ है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी 2025 में एक 13 साल के लड़के को खरीद लिया गया है. ये लड़का कोई और नहीं बल्कि बिहार का 13 साल का युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी है.

बिहार के 13 साल के लड़के ने आईपीएल नीलामी में रचा इतिहास
वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खरीदे जाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बाएं हाथ के वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है. उन्होंने आईपीएल 2025 नीलामी के लिए अपना नाम 30 लाख के बेस प्राइस के साथ दर्ज कराया था. अब राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को लखपति से करोड़पति बना दिया है.

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने वैभव पर दिखाया भरोसा
वैभव सूर्यवंशी के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच काफी तगड़ी बोली लगी थी. इस दोनों ने उन्हें 20 लाख से लेकर 1 करोड़ के पास पहुंचा दिया. अंत में बाजी राजस्थान रॉयल्स ने मारी और उन्हें खरीद लिया. वैभव भारत के लिए घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. अब आईपीएल 2025 में ये 13 साल का बल्लेबाज धमाल मचाता हुआ नजर आएंगे.

कौन है 13 साल के वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी का जन्म 2011 में बिहार के ताजपुर गांव में हुआ था. 4 साल की उम्र से ये क्रिकेट बल्ला उठाकर अपनी तकदीर बनाने को तैयार है, वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने उन्हें बचपन में ही समस्तीपुर में क्रिकेट अकादमी में भेज दिया था. 10 साल की उम्र में उन्होंने अंडर-16 टीम में धमाल मचाया. इसके बाद वीनू मांकड़ टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने 2024 में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया. वैभव टीम इंडिया अंडर 19 टीम के लिए भी खेल रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : आईपीएल 2025 नीलामी के सबसे महंगे टॉप 5 गेंदबाज, जानिए किस टीम ने कितने करोड़ में खरीदा?

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा में जो हुआ वो आईपीएल के इतिहास में अब तक नहीं हुआ है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी 2025 में एक 13 साल के लड़के को खरीद लिया गया है. ये लड़का कोई और नहीं बल्कि बिहार का 13 साल का युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी है.

बिहार के 13 साल के लड़के ने आईपीएल नीलामी में रचा इतिहास
वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खरीदे जाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बाएं हाथ के वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है. उन्होंने आईपीएल 2025 नीलामी के लिए अपना नाम 30 लाख के बेस प्राइस के साथ दर्ज कराया था. अब राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को लखपति से करोड़पति बना दिया है.

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने वैभव पर दिखाया भरोसा
वैभव सूर्यवंशी के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच काफी तगड़ी बोली लगी थी. इस दोनों ने उन्हें 20 लाख से लेकर 1 करोड़ के पास पहुंचा दिया. अंत में बाजी राजस्थान रॉयल्स ने मारी और उन्हें खरीद लिया. वैभव भारत के लिए घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. अब आईपीएल 2025 में ये 13 साल का बल्लेबाज धमाल मचाता हुआ नजर आएंगे.

कौन है 13 साल के वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी का जन्म 2011 में बिहार के ताजपुर गांव में हुआ था. 4 साल की उम्र से ये क्रिकेट बल्ला उठाकर अपनी तकदीर बनाने को तैयार है, वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने उन्हें बचपन में ही समस्तीपुर में क्रिकेट अकादमी में भेज दिया था. 10 साल की उम्र में उन्होंने अंडर-16 टीम में धमाल मचाया. इसके बाद वीनू मांकड़ टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने 2024 में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया. वैभव टीम इंडिया अंडर 19 टीम के लिए भी खेल रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : आईपीएल 2025 नीलामी के सबसे महंगे टॉप 5 गेंदबाज, जानिए किस टीम ने कितने करोड़ में खरीदा?
Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.