पटना: राजधानी पटना जिला के पुनपुन में कुपोषण के खिलाफ पोषण अभियान चलाया गया. पुनपुन आईसीडीएस कार्यालय में सभी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने पहले पोषण के तहत मोटे अनाज की प्रदर्शनी लगाई. इसके बाद केंद्र पर आयी हुई गर्भवती महिलाओं को उनके खान-पान पोषक तत्व की जानकारी दी गई. कुपोषण समाप्त करने से संबंधित बातें बताकर उन्हें जागरूक किया गया.
"पोषण पखवाड़ा के तहत आज हमें कई तरह के फलों के बारे में बताये गए हैं. विटामिन प्रोटीन की दवाएं दी गई है और बहुत सारी जानकारियां दी गई है कि, पेट में पल रहे बच्चों को कैसे स्वस्थ रखें ताकि बच्चा हेल्दी जन्म ले."- कोमल कुमारी, स्थानीय
पोषण संकल्प अभियानः उसके बाद पोषण संकल्प अभियान चलाकर लोगों को संकल्प दिलाया गया कि अपने पोषक क्षेत्र में एक भी बच्चा को कुपोषित नहीं होने देंगे. समय-समय पर हर घर जाकर उनके अभिभावकों को जागरूक करेंगे कि बच्चों को खान-पान का ख्याल कैसे रखा जा सकता है. उनके खान-पान में कौन-कौन से भोजन के प्रकार को देना है इसकी भी जानकारी दी जाएगी.