बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में नर्सिंग की तैयारी करने वाली छात्रा ने किया सुसाइड, वजह तलाश रही पुलिस - SUICIDE IN PATNA

पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में नर्सिंग की छात्रा ने सुसाइड कर लिया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

नर्सिंग की छात्रा ने की खुदकुशी
नर्सिंग की छात्रा ने की खुदकुशी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2024, 7:48 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना की नर्सिंग छात्रा ने खुदकुशी कर ली. मामला फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र का है जहां वो लड़की किराए के मकान में रहती थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक वर्ष पहले भी नर्सिंग स्टाफ ने आत्महत्या किया था.

नर्सिंग की छात्रा ने की खुदकुशी : पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में एएनएम नर्सिंग की तैयारी कर रही एक छात्रा ने सोमवार की आधी रात अपने कमरे में सुसाइड कर लिया. घटना की खबर से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. जहां लोगों ने इसकी सूचना फुलवारी शरीफ थाना को दी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के एम्स भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

प्रेम प्रसंग मानकर चल रही पुलिस : पुलिस प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का मान रही है. हालांकि कमरे से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस ने मौके पर एसएफएल टीम के माध्यम से जांच शुरू कर दी है. मृतक छात्रा (19 वर्ष) की पहचान कर ली है, जो मूल रूप से मोतिहारी की रहने वाली थी. फुलवारी शरीफ थाना इलाके में किराए के मकान में रहती थी. बताया जा रहा है कि वह लड़की उस घर में एक अन्य सहेली के साथ रहती थी

हाल ही में घर से लौटी थी छात्रा : मृतका के पिता किसान हैं और वह मोतिहारी में खेती बाड़ी करते हैं. आसपास के लोगों ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा की छुट्टी में वह अपने गांव मोतिहारी गई थी. अभी दो दिन पहले ही गांव से लौट कर आई और सोमवार की आधी रात को घर में ही आत्महत्या कर लिया.

"छात्रा ने कमरे में खुदकुशी कर ली है. शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."- थानाध्यक्ष, फुलवारीशरीफ

ये भी पढ़ें- प्रेमिका की तय हुई शादी तो नाराज हुआ प्रेमी, घर में घुसा, छत से धक्का देकर ली जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details